मुखिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी वैशाली से गिरफ्तार:नक्सली संगठन से निकाला जा चुका है हत्यारा
वर्चस्व के लिए वारदात को दिया अंजाम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
समस्तीपुर में शुक्रवार की रात बनवीर पंचायत के मुखिया नारायण शर्मा की गोली मार हत्या की गई थी। हत्याकांड का मुख्य आरोपी राकेश सहनी वैशाली जिला के जंदाहा से गिरफ्तार हो गया है। राकेश पहले नक्सली संगठन MCC से जुड़ा था,हालांकि कुछ साल पहले उसके आपराधिक चरित्र को देखते उसे संगठन से बेदखल कर दिया गया था।समस्तीपुर और वैशाली के इलाके में नक्सलियों का संगठन कमजोर होने के बाद यह अकेला पड़ गया था। जिसके बाद इसने अपने लोगों के साथ गिरोह बनाया। वर्चस्व के लिए इसने वारदात को अंजाम दिया।
पांच साल पहले स्थानीय लोगों के अनुसार ददनपुर डहिया पुल निर्माण में लगी कार्य एजेंसी के कैंप में करीब 5 साल पहले आग लगी थी। इस कांड में भी राकेश सहनी का नाम सामने आया था। कंपनी से लेवी की मांग की गई थी। कंपनी का ट्रैक्टर, डंफर, जेसीबी आदि जला दिया था। आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार राकेश का पुराना आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।उधर, पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि राकेश पर समस्तीपुर के अलावा वैशाली जिले में दर्जन भर नक्सली वारदात का मामला दर्ज है। सभी रिकॉर्ड को मंगाए जा रहे। दाह संस्कार के समय दोनों में हुई थी झड़प दरअसल बनबीर गांव के रंजीत साहनी की झुलस कर मौत हो गई थी। रंजीत का दाह संस्कार नून नदी किनारे किया जा रहा था। जहां नारायण शर्मा और राकेश के बीच झड़प हुई थी। जब मुखिया नारायण अपनी बुलेट बाइक से लौट रहे थे तो राकेश ने उन्हें गोली मार दी थी।
यह भी पढ़े
बालीबुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लन ने नेपाल के पत्रकार राज लुईटेल को सम्मानित किया
अमनौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जन सुराज कार्यवाहक समिति की घोषणा
बिहार में बाढ़ से 12.67 लाख आबादी प्रभावित
सिसवन के महादेव सिंह छठ घाट पर नहाने के क्रम में वृद्ध पानी में बहा