सहरसा जिला में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम तेज रफ्तार के साथ चल रहा
श्रीनारद मीडिया: अमितेश कुमार झा,( सहरसा) बिहार!
सहरसा जिला के सत्तर कटैया प्रखंड में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम जोर-जोर से चल रहा है। विभिन्न पंचायत कार्यालय विद्यालय आदि सभी सरकारी व सार्वजनिक स्थलों पर उनकी तैयारी देखी जा रही है ।कहीं वृक्षारोपण की जा रही है, तो कहीं बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता, वाद विवाद स्पर्धा, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली , साइकिल रेस आदि भी की जा रही है । प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बारा में स्वच्छता कार्यकर्ताओं के द्वारा इस कार्यक्रम को विधिवत किया गया। यहां क्विज, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता के साथ-साथ स्वच्छता के अन्य बिंदुओं पर भी तैयारी की जा रही है ।
प्रखंड समनवक मनीषा कुमारी , पंचायत के मुखिया प्रेम शंकर कुमार, पंचायत सेवक कुणाल कुमार “हिमांशु” , स्वच्छता पर्यवेक्षक , प्रधानाध्यापक मदन मोहन झा के अलावे और रविकांत कुमार, सुमित शुक्ला, फूल कुमारी , राजीव कुमार, अर्जुन कुमार आदि ने इस कार्यक्रम मे उपस्थित हुए।कार्यक्रम वाद विवाद स्पर्धा की क्रिया शैली क्विज में छात्रों का बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना आदि एक्टिविटीज से पंचायत के मुखिया प्रसन्न होकर हर तीन महीने पर अपने निजी खर्चे से इसे करवाने का घोषणा किया।
वहीं पंचायत सेवक ने भी पंचायत में एक पुस्तकालय खुलवाने की बात को लेकर छात्रों को उच्च विद्यालय स्तर दिए पर ही पुस्तकालय खुलवाने की भरोसा दिलाए । पंचायत के पर्यवेक्षक ने कचरा संग्रहण में सुखा एवं जिला कचरा को अलग करने की विधि को बताते हुए छात्रों को अपने घर और आसपास के लोगों को भी इसे बताने की बात कहे । साथ ही सरकार द्वारा लागू उपयोगिता शुल्क संग्रहण में भी मदद करने की बात कहे। स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़े पंचायत की स्वच्छता कर्मी विपत राम कनमा देवी, प्रकाश कुमार, मानती देवी, महादेव राम , नेमानी सादा आदि ने इस कार्यक्रम में बढ़कर हिस्सा लिया।
यह भी पढ़े
रोहतास सरपंच हत्याकांड का खुलासा, भतीजा ही निकला हत्यारा, घर में घुसकर बरसाई थीं गोलियां
मुखिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी वैशाली से गिरफ्तार:नक्सली संगठन से निकाला जा चुका है हत्यारा
बालीबुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लन ने नेपाल के पत्रकार राज लुईटेल को सम्मानित किया
अमनौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जन सुराज कार्यवाहक समिति की घोषणा
बिहार में बाढ़ से 12.67 लाख आबादी प्रभावित