अमनौर केगोरौल से कुल-1365 लीटर स्प्रीट के साथ 03 अभियुक्त  गिरफ्तार

अमनौर केगोरौल से कुल-1365 लीटर स्प्रीट के साथ 03 अभियुक्त  गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,पंकज मिश्रा, अमनौर छपरा (बिहार):

पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मेंः-
दिनांक-22.09.24 को अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम- गोरौल स्थित नहर पुल के पास कुछ व्यक्ति 02 पीकअप एवं 03 मोटरसाईकिल से स्प्रीट कहीं ले जाने वाले है।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए ग्राम गोरौल स्थित नहर पुल के पास पहूँँच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के क्रम में कुल- 1365 ली0 स्प्रीट, पीकअप-02 एवं मोटरसाईकिल-03 जप्त कर 03 अभियुक्त 1. अजीत कुमार 2. कृष्णदेव राय उर्फ केशव दानों पिता- शुभनारायण राय, ग्राम- नंदन कैतुका, थाना- मकेर, जिला- सारण 3. शैलेन्द्र कुमार, पिता- शिवपूजन राय, ग्राम- किशुनपुर, थाना- भेल्दी, जिला- सारण को गिरफ्तार किया।

इस संबध में अमनौर थाना कांड सं0-318/24 दिनांक-23.09.2024 धारा-30(ए)/33/47 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0 दर्ज किया गया। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों/ कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-

1. अजीत कुमार, पिता- शुभनारायण राय, ग्राम- नंदन कैतुका, थाना- मकेर, जिला- सारण।2. कृष्णदेव राय उर्फ केशव, पिता- शुभनारायण राय, ग्राम- नंदन कैतुका, थाना- मकेर, जिला- सारण। 3. शैलेन्द्र कुमार, पिता- षिवपूजन राय, ग्राम- किशुनपुर, थाना- भेल्दी, जिला- सारण। जप्त/बरामद सामानों की विवरणी:- 1. स्प्रीट:- 1365 लीटर, 2. पीकअप-02, 3. मोटरसाईकिल-03 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:-
1. पु0अ0नि0 मो0 जफरूद्दीन थानाध्यक्ष अमनौर थाना, प्र0पु0अ0नि0 आयुष कुमार, स0अ0नि0 हरेन्द्र सिंह, स0अ0नि0 नरेन्द्र सिंह एवं थाना के अन्य कर्मी।

यह भी पढ़े

मोबाइल नहीं दिया तो अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, रास्ते में घेरकर पैर में मारी गोली

बिहार में बाढ़ पीड़ितों के लिए अगले तीन दिन ज्यादा कष्टकारी

नरेंद्र मोदी में पहले जैसी बात नहीं, मैंने मनोविज्ञान तोड़ दिया-राहुल गांधी

तिरुपति के लड्डू में कहां से मिलाई गई चर्बी?

लूट न पाए तो मोबाइल पर दिखाया बेटे का वीडियो और कहा… बिहार में गजब कांड

सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 800 पीस कफ सिरफ और कट्टा के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार 

Leave a Reply

error: Content is protected !!