Breaking

सीवान डीएवी कॉलेज में आइसा द्वारा 25 सितंबर को विश्वविद्यालय घेराव को लेकर बांटा गया हैंड बिल

सीवान डीएवी कॉलेज में आइसा द्वारा 25 सितंबर को विश्वविद्यालय घेराव को लेकर बांटा गया हैंड बिल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान डीएवी कॉलेज में पिछले 4 दिनों से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा था | पुनः छात्रों को हैंड बिल बांटा गया|
और सभी छात्रों को यह अवगत कराया गया की 25 सितंबर के विश्वविद्यालय के घेराव में चले ताकि छपरा विश्वविद्यालय आज लगातार 9 सालों से छात्रों के सत्र की समस्या बनी हुई है|
बिहार सरकार भी कोई भी पहल करने को तैयार नहीं|
छपरा गोपालगंज और सिवान के बच्चे जिसके पास पैसा है वह अन्य विश्वविद्यालय में जाकर एडमिशन ले ले रहा है, वही गरीब दलित पिछड़ा परिवार के बच्चे इस सत्र के समस्या के वजह से या तो समय से पढ़ाई छोड़ देता है |

नहीं तो वह इन समस्याओं को देखते हुए भाई को छोड़ देता है|
वहीं बीजेपी सरकार के द्वारा नई शिक्षा नीति को इतना महंगा कर दिया गया है|
पहले की अपेक्षा और भी निम्न हो गई है दलित पिछड़ों की उच्च शिक्षा में भागीदारी|
इन समस्याओं को देखते हुए छात्र संगठन आइसा द्वारा 25 सितंबर को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का घेराव का आह्वान किया गया है|
विश्वविद्यालय में कई प्रकार की समस्या बनी हुई है |

विश्वविद्यालय घेराव के छात्र संगठन आइसा तमाम छात्र – छात्रों को उनके आधारभूत मुद्दा जिससे वह प्रताड़ित एवं शोषित है |
जैसे:-
1. सेशन को सुधार करो/जेपी यूनिवर्सिटी में सत्र में अनियमित को खत्म करो

2. जेपी यूनिवर्सिटी के कॉलेज में खाली पड़े सीटों पर शिक्षकों की नियुक्ति करो

3. मार्कशीट में लगातार हो रही त्रुटि को दूर करो इसमें भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई करो

4. सभी कॉलेज के छात्रों को आइडेंटी कार्ड उपलब्ध करो|

5. नियमित क्लास का व्यवस्था करो
6.यूनिवर्सिटी के तमाम कॉलेज के भवन को दुरुस्त करो |
7. कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव करना सुनिश्चित करो|
8. फिश वृद्धि पर रोक लगाओ
इसी क्रम में आज सिवान के डीएवी कॉलेज विद्या भवन तमाम कॉलेजों में छात्र संगठन आइसा राज्य सह सचिव -प्रिंस पासवान, जिला अध्यक्ष – धर्मेंद्र कुमार, आइसा पूर्व जिला सचिव -अनीश कुशवाहा , साहिल भारद्वाज, सत्यम कुमार इन सभी आइसा के नेता के द्वारा सिवान के सभी संस्थाओं में छपरा विश्वविद्यालय के घेराव में चलने का आह्वान किया गया|

यह भी पढ़े

मोबाइल नहीं दिया तो अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, रास्ते में घेरकर पैर में मारी गोली

बिहार में बाढ़ पीड़ितों के लिए अगले तीन दिन ज्यादा कष्टकारी

नरेंद्र मोदी में पहले जैसी बात नहीं, मैंने मनोविज्ञान तोड़ दिया-राहुल गांधी

तिरुपति के लड्डू में कहां से मिलाई गई चर्बी?

लूट न पाए तो मोबाइल पर दिखाया बेटे का वीडियो और कहा… बिहार में गजब कांड

सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 800 पीस कफ सिरफ और कट्टा के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!