सीतामढ़ी: दिनदहाड़े चावल कारोबारी से 4 लाख की लूट, पीछा करने पर चलाई गोलियां, CCTV कैद हुए अपराधी

सीतामढ़ी: दिनदहाड़े चावल कारोबारी से 4 लाख की लूट, पीछा करने पर चलाई गोलियां, CCTV कैद हुए अपराधी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क :

 

बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यहां के अपराधी किस कदर बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते है, इसकी बानगी कई बार देखी और सुनी जा चुकी है। ताजा मामला इंडो-नेपाल बॉर्डर से सामने आया है। अपराधी सोमवार को निडर होकर दोपहर में चावल के एक कारोबारी को लूटकर फरार हो गए। खास बात यह कि घटनास्थल से 25 – 30 मीटर पर ही एसएसबी तैनात रहती है और उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मी भी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से बॉर्डर के कारोबारी सहम गए हैं।

पैसे की गिनती के दौरान ही अपराधी पहुंचे घटना सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत- नेपाल सीमा हनुमान चौक की है। यहां एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने चावल कारोबारी से हथियार के बल पर नगद चार लाख रुपये लूट लिए, जिसमें दो लाख भारतीय और दो लाख नेपाली रुपये शामिल हैं। सूचना पर पुलिस भी पहुंची,तबतक अपराधी फरार हो चुके थे। पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन पकड़ पाने में पीछे रह गई। बताया गया है कि कारोबारी पैसे की गिनती कर रहा था, तभी अपराधी आ धमके थे।

हथियार के बल पर लूटकांड को दिया अंजाम बताया गया है कि जय मां अम्बे ट्रेंडर्स के प्रोपराइटर सह सोनबरसा गांव निवासी सत्यनारायण महतो के पुत्र रामबाबू महतो अपनी दुकान पर बिक्री के पैसे गिनती कर रहे थे। इसी दौरान काले रंग की पल्सर बाइक से तीन अपराधी उनकी दुकान पर पहुंचे। एक अपराधी बाइक पर बैठा रहा,जबकि दो दुकानदार रामबाबू के पास पहुंचे और हथियार का भय दिखा रुपये रखने वाला गल्ला लेकर चलते बने।कारोबारी के हल्ला करने पर लोगों ने खदेड़ने का प्रयास किया

 

तो,अपराधियों ने फायरिंग कर दी और एनएच 77 होते हुए दोस्तियां – नरंगा पथ की ओर भाग निकले रास्ते में खाली मिला पैसे का बक्स घटना की खबर पर सोनबरसा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, कन्हौली थानाध्यक्ष सेन्टु कुमार, दरोगा मुकेश कुमार, भवानी कुमारी और अवध राम सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे। फिर अपराधियों का पीछा किया। बेला थाना क्षेत्र के नरंगा गांव से दक्षिण परवाहा पथ में चिमनी के समीप रुपये वाला खाली बक्सा मिला। सूचना पर डीएसपी – 2 आशीष आंनद भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित कारोबारी रामबाबू महतो से पूछताछ की। इस बीच, पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली।

यह भी पढ़े

लर्निंग लाइसेंस के बगैर स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं को वाहन के साथ प्रवेश न करने दें संचालक:… डॉ.मनीष बंसल

मशरक की खबरें :  राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद हैंडबॉल में भाग लेने 42 सदस्यीय बालिका टीम दरभंगा रवाना 

मोबाइल नहीं दिया तो अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, रास्ते में घेरकर पैर में मारी गोली

बिहार में बाढ़ पीड़ितों के लिए अगले तीन दिन ज्यादा कष्टकारी

नरेंद्र मोदी में पहले जैसी बात नहीं, मैंने मनोविज्ञान तोड़ दिया-राहुल गांधी

तिरुपति के लड्डू में कहां से मिलाई गई चर्बी?

लूट न पाए तो मोबाइल पर दिखाया बेटे का वीडियो और कहा… बिहार में गजब कांड

सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 800 पीस कफ सिरफ और कट्टा के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार 

Leave a Reply

error: Content is protected !!