माता पिता की आज्ञा का पालन सबसे बड़ा जीवन मंत्र
दो आईएएस अधिकारियों(से.) अरविंद कुमार सिंह और अजय द्विवेदी ने जे आर कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों के साथ कायम किया संवाद
पितृ पक्ष के पावन पखवाड़े में दोन के कर्मयोगी स्वर्गीय कुमार बिहारी पांडेय की स्मृति में किया गया पौधारोपण
श्रीनारद मीडिया, दरौली, सीवान (बिहार):
आज समय जरूर बदल रहा है लेकिन स्थानीय जे आर कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार को आए दो आईएएस अधिकारियों (से.) अरविंद कुमार सिंह और अजय द्विवेदी ने बच्चों को अपने अनुभव से जीवन मंत्र दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सी एस नायक ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जे आर कॉन्वेंट के निदेशक संजय पांडेय और प्रबंधक अनीश पांडेय भी उपस्थित रहे। सोमवार को प्रातः काल में विद्यालय परिसर में पितृपक्ष के पावन पखवाड़े में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय कुमार बिहारी पांडेय की स्मृति में पौधरोपण भी आगत अतिथियों द्वारा किया गया।
कैमूर और पूर्णिया के डीएम रह चुके रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने जे आर कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि जिंदगी में कभी सुख तो कभी दुख आता रहता है। कभी अच्छा समय भी आता है तो कभी चुनौतियां भी आती है। हमें कभी भी धैर्य नहीं खोना चाहिए। सदैव अपना ध्यान कर्म पर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को अपने माता पिता की आज्ञा का सदैव पालन करना चाहिए क्योंकि वे ही हमारे सबसे बड़े शुभचिंतक होते हैं।
इस अवसर पर रिटायर्ड आईएएस अजय द्विवेदी ने कहा कि इस क्षेत्र के बच्चों को प्राप्त हो रही उच्चस्तरीय शिक्षा को देखकर मन खुश हो जाता है। बच्चे परिश्रम करें, आगे बढ़ें ऐसी कामना है।
पितृपक्ष के पावन पखवाड़े में जे आर कॉन्वेंट स्कूल प्रांगण में बच्चों से संवाद के पूर्व संस्थापक कर्मयोगी स्वर्गीय कुमार बिहारी पांडेय जी के पावन स्मृति में आगत अतिथियों सेवानिवृत आईएएस अधिकारियों श्री अरविंद कुमार सिंह और अजय द्विवेदी द्वारा पौधरोपण भी किया गया। स्वर्गीय कुमार बिहारी पांडेय जी की स्मृति में किया इन पौधों को लेकर शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविकांत सिंह और शशिकांत सिंह रविवार की संध्या में दोन पहुंचे थे।
यह भी पढ़े
पत्रकार अनूप पाण्डेय को मिला IIMCAA जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर 2024 का अवार्ड
तरैया थानान्तर्गत कुल-345.6 लीटर विदेशी शराब के साथ 01 चार पहिया वाहन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
छपरा मुफ्फ्सिल थानान्तर्गत कुल-200 लीटर देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
बालाजी के भक्तों पर नहीं दिखा लड्डू विवाद का प्रभाव
पुलिस बनने का भूत सवार था, बन बैठा साइको पुलिस के शौक ने हवालात पहुंचा दिया
फिर मामूली विवाद में आपस मे भिड़ गये छात्र, एक छात्र घायल
नेपाल में बड़ा सड़क हादसा: भारतीय बस पलटी, 23 यात्री गंभीर रूप से घायल
ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी- रेल मंत्री