स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा बड़ी पटनदेवी मंदिर के प्रांगण में 70 इंच का टेलीविज़न लगाया गया
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा बड़ी पटनदेवी मंदिर के प्रांगण में एक 70 इंच का टेलीविज़न लगाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए जागरूकता, भीड़-भार से बचाव हेतु सुरक्षा निर्देश एवम माता का दर्शन भी लाइव दिखाया जाएगा ।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कुमार मिश्रा , रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव (महाप्रबंधक (दक्षिण बिहार)) वम जोरा सिंह (उप महाप्रबंधक) ने यह आश्वासन दिया है की आने वाले समय में भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा सामाजिक कार्य एवम बड़ी पटनदेवी जी के मंदिर प्रांगण में सेवा दिया जाएगा ।
मौके पर रोटरी पटना सिटी के चेयरमैन सह समाजसेवी राजेश बल्लभ उर्फ़ मुन्ना यादव ने इस कार्य की सराहना करते हुए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का आभार व्यक्त किया वहीं यह भी बताया कि पूजा के दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है, उस समय यह टेलीविज़न काफ़ी लाभदायक साबित होगा ।
यह भी पढ़े
पूनम ढिल्लों से मिला प्रतिष्ठित पुरस्कार: RAV ऑर्गेनिक्स की बड़ी उपलब्धि
सिधवलिया की खबरें : असंतुलित होकर शराब से भरी पिकअप पलटने से एक की मौत
बड़ागोपाल स्टेशन पर रेलवे सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
हम भारतवासियों को अपनी मातृभाषा हिंदी पर गर्व होनी चाहिए- कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव
माता पिता की आज्ञा का पालन सबसे बड़ा जीवन मंत्र