नयागांव थाना अंतर्गत लूट की योजना बना रहे दो अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के नयागांव थाना पुलिस टीम को दिनांक 24.09.2024 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की नयागांव थानान्तर्गत ग्राम गोपालपुर शिव मंदिर के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति हथियार के साथ इकट्ठा होकर लूट- पाट एवं बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं | उक्त सूचना पर नयागांव पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए गोपालपुर शिव मंदिर के पास पहुंचकर छापेमारी कर 02 युवक 1. अमर कुमार, पिता-सूरज सहनी, सा० नाखाश चौक अन्दर किला, 2. विकाश कुमार, पिता-उमेश साह,
सा० नाखाश चौक (वर्तमान पता-क्रांति चौक, एस.एस. गर्ल्स हाई स्कूल के पास), दोनों थाना-नगर, जिला-वैशाली को 01 देशी कट्टा, 06 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाइकिल व 06 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया | पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की योजना को स्वीकार किया गया है | इस संबंध में नयागांव थाना कांड संख्या- 188/24, दिनांक- 24.09.24, धारा- 111/310(4)/310(5) BNS एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया | इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. अमर कुमार, पिता-सूरज सहनी, सा० नाखाश चौक अन्दर किला, थाना-नगर, जिला-वैशाली |
2. विकाश कुमार, पिता-उमेश साह, सा० नाखाश चौक (वर्तमान पता-क्रांति चौक, एस.एस. गर्ल्स हाई स्कूल के पास), थाना-नगर, जिला-वैशाली | जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-
01 देशी कट्टा , 06 जिंदा कारतूस, 06 मोबाईल एवं 01 मोटरसाइकिल | टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
पु०अ०नि० कृष्णा कुमार शर्मा थानाध्यक्ष, नयागांव थाना, प्र०पु०अ०नि० रितिकेश कुमार , सि०/669 संटू कुमार, सि०/928 रंजय कुमार नयागांव थाना एवं थाना के अन्य कर्मी |
यह भी पढ़े
गोलियों की तड़तड़ाहट से पुलिस भी परेशान, एसपी का फरमान- लोगों को जमा करने होंगे अपने हथियार
समस्तीपुर में दवा दुकानदार को पंजरे में मारी गोली:शॉप बंद कर लौट रहे थे घर
पूनम ढिल्लों से मिला प्रतिष्ठित पुरस्कार: RAV ऑर्गेनिक्स की बड़ी उपलब्धि
सिधवलिया की खबरें : असंतुलित होकर शराब से भरी पिकअप पलटने से एक की मौत
बड़ागोपाल स्टेशन पर रेलवे सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
हम भारतवासियों को अपनी मातृभाषा हिंदी पर गर्व होनी चाहिए- कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव