Breaking

तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी

तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी है। सोशल मीडिया एक्स पर बधाई संदेश लिया है। पीएम मोदी के यूएस दौरे को सफल, दूरगामी और सकारात्मक बताया है। भारतीय प्रवासियों ने जिस तरह प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया वो उनके नेतृत्व को मजबूती प्रदान करता है।

सीएम नीतीश ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अभी हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं। दोनों देशों के बीच लिए गए निर्णयों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे। बिहार के लोग माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और उनसे उत्पन्न होने वाले नये अवसरों से उत्साहित हैं।
विश्व के नेताओं और भारतीय प्रवासियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का गर्मजोशी से किया गया स्वागत उनके नेतृत्व को मजबूती प्रदान करता है। इस यात्रा के दूरगामी एवं सकारात्मक प्रभाव होंगे। इस सफल यात्रा के लिए प्रधानमंत्री जी को बधाई।

आपको बता दें अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। संयुक्त राष्ट्र में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ और ‘क्वॉड लीडर्स समिट’ को संबोधित किया। कई विश्व नेताओं से मुलाकात की। कुवैत, नेपाल और फिलिस्तीन के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। क्वाड सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आपसी हित के कई मुद्दों पर चर्चा की।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, जापान के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल हुए। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। हम सभी कानून पर आधारित एक अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान और सभी मसलों के शांतिपूर्ण ढंग से हल निकालने का समर्थन करते हैं। इस सम्मेलन में आतंकवाद, उग्रवाद और रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर चर्चा हुई.

पीएम मोदी के अमेरिका यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा सफल और सार्थक रही। पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ और ‘क्वॉड लीडर्स समिट’ को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कई विश्व नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने कुवैत, नेपाल और फिलिस्तीन के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। क्वाड सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आपसी हित के कई मुद्दों पर चर्चा की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!