मोतिहारी  की खबरें :   पंचायती के दौरान हुए हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त न्यायालय में किया आत्मसमर्पण 

मोतिहारी  की खबरें :   पंचायती के दौरान हुए हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी, (बिहार):

मोतिहारी जिला के कोटवा थाना क्षेत्र के बंगरा चौक पर दिनांक 20.09.2024 को संपत्ति विवाद को लेकर पंचायती के दौरान गोली चलने से मोहल्ला श्रीकृष्ण नगर मोतिहारी के निवासी मनीष मिश्रा की सीने में गोली लगने से मौत हो गई थी। जिस सदर्भ में कोटवां थाना कांड सं0-259/24, दिनांक-20 09.2024 धारा-191 (2)/190/109(1)/103 (1)/118 (1) बी०एन०एस० के तहत नामजद अभियुक्त के विरूद्ध दर्ज किया गया है।

कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर 02 के नेतृत्व में गठित एस०आई०टी० द्वारा लगातार तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान जारी है। इसी क्रम में ही पुलिस दबिश के कारण उक्त हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सुरेश पाण्डेय, पे० स्व० राम विलास पाण्डेय, सा०-बंगरा, थाना-कोटवा, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा आज दिनांक-24.09.2024 को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया है।

उल्लेखनीय है कि उक्त हत्याकांड के नामजद अभियुक्त 01. राजन पाण्डेय, पिता सुरेन्द्र पाण्डेय 02. अरुण पाण्डेय, पिता-स्व० कन्हैया पाण्डेय, दोनों सा०-बंगरा, थाना-कोटवा, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा पूर्व में ही माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया जा चूका है। आत्मसर्पण करने वाले मुख्य अभियुक्त सुरेश पाण्डेय को मोतिहारी पुलिस द्वारा रिमांड पर लिया जाएगा। आत्मसमर्पण किया गया मुख्य अपराधी का नाम :- 1. सुरेश पाण्डेय, पे० स्व० राम विलास विलास पाण्डेय, पाण्डेय, सा० सा० बगरा, बंगरा, था थाना-कोटवा, जिला – पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी।

 

 

अभियान में 110 गिरफ्तार, 89 भेजे गए जेल

श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी, (बिहार):

पूर्वी चंपारण, एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते 24 घंटे के दौरान चलाये गये विशेष अभियान में 110 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 89 लोगो को जेल भेज दिया गया।जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में चोरी कांड में 04, शराब तस्करी में 18, शराब का सेवन करने में 21, ट्रायल वारंटी 50 व अन्य विविध मामलों के 05 लोग शामिल हैं। इस दौरान पुलिस ने 527.1 लीटर अवैध देशी व 3.5 लीटर विदेशी शराब के साथ एक देशी कट्टा, 01 कारतूस, 12 मोटरसाइकिल, 01 मोबाइल फोन व 36 लीटर डीजल भी बरामद हुआ है।

 

यह भी पढ़े

राहुल गाँधी बाबा पहले इतिहास पढ़ो, फिर बोलो – रेड्डी

पन्द्रह देशों के राजदूत चुनाव का जायजा लेने पहुंचें जम्मू-कश्मीर

एक मुस्लिम बहुल इलाके को पाकिस्तान कहा,क्यों?

हिंदी आरंभ से ही एकीकरण की भाषा रही है- डॉ.अंजनी कुमार श्रीवास्तव।

Leave a Reply

error: Content is protected !!