कुएं में कारतूस का जखीरा मिलने से हड़कंप, जिंदा हैं SLR राइफल की 1490 गोलियां
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया जिले में सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) के जिंदा कारतूस का झखीरा मिला है। आंती थाना क्षेत्र के मीठापुर गांव में कुंए से पुलिस को अत्याधुनिक एसएलआर राइफल के 1490 जिंदा कारतूस मिले हैं। कुआं में पानी नहीं है इसलिए आशंका है कि गांव के आसपास के ही गिरोह या क्रिमिनल ने इसे सूखे कुएं में फेंककर छुपा रखा था।
पुलिस ने सूचना मिलने पर मंगलवार की रात इन कारतूसों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि सारे कारतूस जिंदा लग रहे हैं।पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि ये कारतूस किसके हैं और ये कुएं तक कैसे पहुंचे। गांव से दूर बहियार में बने इस कुएं से इतनी बड़ी संख्या में एसएलआर राइफल के कारतूस मिलने से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।
गया जिला में नक्सलियों और माओवादियों का एक समय गहरा असर रहा है। ऐसे में पुलिस जांच पर सबकी नजर टिकी है जिससे ये पता चले कि कारतूसों का मालिक कौन है और उसने इसे क्यों जमा करके रखा था।
यह भी पढ़े
सर्वाइकल कैंसर रोधी एचपीवी टीकाकरण के लिए बिहार के सिवान जिले को पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया गया चयन
पटना में अपराधी बेखौफ! रंगदारी के लिए दिनदहाड़े की ताबड़तोड़ फायरिंग,
भागलपुर में एसएसपी आवास के बाहर हो गया खेला, पुलिस को भनक तक नहीं लगी
वर्दी पहन कर REELS बनाई तो होगी कार्रवाई, फरमान जारी; क्या कहते हैं नियम
डेयरी उत्पादन बढ़ाने के लिए क्या उपाय हो सकते है?
मैरवा पुलिस ने कार से शराब की खेप को किया बरामद