बेतिया की मेयर को पार्षदों ने बनाया बंधक, कई घंटों तक हुआ हंगामा, एक्शन में आई पुलिस

बेतिया की मेयर को पार्षदों ने बनाया बंधक, कई घंटों तक हुआ हंगामा, एक्शन में आई पुलिस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार के बेतिया में वार्ड 14 में योजनाओं की जांच करने पहुंची बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया को विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. मेयर पर पार्षदों को परेशान करने का भी आरोप लगा. वहीं, घटिया निर्माण होने की सूचना पर मेयर जब जांच के लिए पहुंची तो कहासुनी शुरू हो गई और हंगामा का रूप ले लिया. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी.

काफी देर तक हंगामा चलता रहा.वहीं, मेयर गरिमा देवी शिकारिया ने बताया कि कुछ पार्षदों ने उन्हें बंधक बना लिया था.सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला.पार्षदों ने मेयर पर लगाया गंभीर आरोप पार्षदों ने कहा कि जांच के दौरान पहुंची मेयर ने अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल की थीं जिसे भीड़ ने जमकर विरोध किया. वहीं, मेयर गरिमा देवी शिकारिया ने पार्षदों पर अपशब्द भाषा का आरोप लगाया है.

 

दोनों तरफ मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. वहीं, इस मामले को लेकर मेयर गरिमा देवी शिकारिया ने बेतिया के एसपी सौरभ सुमन के पास एक लिखित आवेदन देकर पार्षदों पर कार्रवाई की मांग की है.बेतिया नगर निगम में चल रही है गुटबंदी बता दें कि बेतिया नगर निगम में इन दिनों जमकर गुटबंदी चल रही है. मेयर गरिमा देवी शिकारिया ने जहां एसपी से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

वहीं, वार्ड पार्षद को भी अचानक बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बोर्ड की बैठकर में भी हंगामा हुआ था जिसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया था. अब इस घटना के बाद नगर निगम में सियासत अपने चरम पर है.

यह भी पढ़े

मानपुर के जगदीशपुर में महिला को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर 

बिहारी छात्रों के बंगाल आकर परीक्षा देने पर क्यों की गई मारपीट?

सावधान! बिहार में दिखेगा चक्रवाती तूफान का कहर, कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी

मछली मारने से सुमन को किया था मना, नहीं माना तो अपराधियों ने हत्या कर नदी के किनारे फेंका

पाक्सो मामले की स्पीडी ट्रायल के तहत हुई सुनवाई में आरोपी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा

धरनी छापर चेक-पोस्ट पर चार होमगार्ड और एक चौकीदार के बैग से मिली शराब, हुआ एफआईआर

सांसद संजय राउत को न्यायालय ने जेल की सजा क्यों सुनाई?

गया में सूखे कुएं में मिला 1490 जिंदा कारतूस, पुलिस विभाग में खलबली, नक्सली कनेक्शन से जोड़कर अनुसंधान में जुटी पुलिस।

गया में मजदूर को 2 करोड़ का आया इनकम टैक्स का नोटिस, डर से मजदूरी का छोड़ा काम.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!