मछली मारने से सुमन को किया था मना, नहीं माना तो अपराधियों ने हत्या कर नदी के किनारे फेंका

मछली मारने से सुमन को किया था मना, नहीं माना तो अपराधियों ने हत्या कर नदी के किनारे फेंका

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भागालपुर जिला के मुकेश परबत्ता का रहने वाला है। वह गंगा किनारे मछली मारने वाले मछुआरे और छोटे-मोटे अपराधी से रंगदारी वसूलता है। कुछ दिनों पहले मुकेश ने सुमन से रंगदारी मांगी थी। सुमन ने रंगदारी देने से मना किया था। रंगदारी नहीं देने पर मुकेश ने सुमन को मछली मारने से रोक दिया था।इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था,जिसके बाद से ही मुकेश सुमन की हत्या की योजना बना रहा था। भागलपुर मछली मारने के विवाद में बाबुपुर के युवक की हत्या हुई थी।अपराधियों ने चाकू गोद कर शव को गंगा किनारे खेत में छोड़ दिया था।

पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत कुल पांच आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। हत्यारोपितों के पास से हत्या में इस्तेमाल लाए गए चाकू को भी बरामद किया गया है। मुख्य आरोपी मुकेश यादव उर्फ एमपी यादव, मांगन कुमार, प्रभु मंडल, गोपाल मंडल और गौरी मंडल शामिल हैं। पांचों आरोपी सबौर के बाबुपुर के रहने वाले हैं। पांचों आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।

सिटी एसपी रामदास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवक को मछली मारने के बहाने बुला कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता के आवेदन पर सबौर थाना में केस दर्ज किया गया था। एसएसपी के निर्देश पर टीम बनी थी। टीम ने छह घंटे के अंदर मुख्य आरोपी समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े

पाक्सो मामले की स्पीडी ट्रायल के तहत हुई सुनवाई में आरोपी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा

धरनी छापर चेक-पोस्ट पर चार होमगार्ड और एक चौकीदार के बैग से मिली शराब, हुआ एफआईआर

सांसद संजय राउत को न्यायालय ने जेल की सजा क्यों सुनाई?

गया में सूखे कुएं में मिला 1490 जिंदा कारतूस, पुलिस विभाग में खलबली, नक्सली कनेक्शन से जोड़कर अनुसंधान में जुटी पुलिस।

गया में मजदूर को 2 करोड़ का आया इनकम टैक्स का नोटिस, डर से मजदूरी का छोड़ा काम.

Leave a Reply

error: Content is protected !!