अपराध की साजिश रच रहे 4 बदमाश गिरफ्तार:हाजीपुर में देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार, पुलिस को देख एक हुआ फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली के महनार थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की साजिश रच रहे चार अपराधी को मिनी गन, देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकड़े गए सभी अपराधी समस्तीपुर का रहने वाला बताया गया है। यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी है।अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, एक मिनी गन दो मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि 24 सितंबर को महनार थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति ग्राम हसनपुर तीन मुहानी के पास एकत्रित है। किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए महनार थाना पुलिस द्वारा स्थल पर पहुंचकर चार व्यक्ति आदित्य कुमार, रविनंदन कुमार, रवि कुमार और अभिषेक कुमार को पकड़ लिया गया।
एक व्यक्ति भागने में सफल रहा,पकड़ाये गए व्यक्तियों से तलाशी के क्रम में उनके पास से एक मिनी गन, एक देसी कट्टा, दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल बरामद किया गया। बरामद आग्नेयास्त्र के संबंध में वैध कागजात की मांग की गई तो उसके द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिया गया। न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया।महनार थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। भागे हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
बिहार में अभी होती रहेगी झमाझम बारिश,क्यों?
छपरा में बहला फुसलाकर नाबालिग से रेप करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार के मधेपुरा में यूपी की शिक्षिका ने की आत्महत्या,क्यों?
मानपुर के जगदीशपुर में महिला को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
बिहारी छात्रों के बंगाल आकर परीक्षा देने पर क्यों की गई मारपीट?
सावधान! बिहार में दिखेगा चक्रवाती तूफान का कहर, कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी
मछली मारने से सुमन को किया था मना, नहीं माना तो अपराधियों ने हत्या कर नदी के किनारे फेंका
पाक्सो मामले की स्पीडी ट्रायल के तहत हुई सुनवाई में आरोपी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा
धरनी छापर चेक-पोस्ट पर चार होमगार्ड और एक चौकीदार के बैग से मिली शराब, हुआ एफआईआर
सांसद संजय राउत को न्यायालय ने जेल की सजा क्यों सुनाई?