मशरक की खबरें :   चिकित्सक की हदयगति रूकने से सिलीगुड़ी में निधन,शोक सभा आयोजित

मशरक की खबरें :   चिकित्सक की हदयगति रूकने से सिलीगुड़ी में निधन,शोक सभा आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत के दुर्गा चौक निवासी जो सिलीगुड़ी में चिकित्सक थे उनकी हृदय गति रुकने से निधनं सिलीगुड़ी में ही हो गई। मृतक दुर्गा चौंक अवस्थित भारतेन्दु मिश्रा के 40 वर्षीय पुत्र अनुपम कुमार उर्फ मुन्ना मिश्रा हैं। मृतक सिलीगुड़ी में सन राइज नर्सिंग होम में चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं। वहीं पत्नी और एक पुत्र के साथ वहीं रहते हैं और दो भाईयों में बड़े हैं। घटना की सूचना मिलने पर मशरक में परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मौके पर सरपंच बिनोद प्रसाद के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मौके पर बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह,राजन साह, अखिलेश प्रसाद, शम्भू प्रसाद समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया। परिजनों का दुर्गा चौक पर प्रकाश मेडिकल के नाम से प्रतिष्ठान हैं।

 

शहीद सीआरपीएफ जवान की शहादत दिवस पर जवानों ने दी श्रद्धांजलि

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के बड़की सेमरी गांव में मुजफ्फरपुर से सीआरपीएफ जवानों ने दल बल के साथ पहुंच शहीद अवध किशोर सिंह की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह, हरेश्वर सिंह,दिलीप सिंह, कामेश्वर सिंह, महेश्वर सिंह, बिट्टू सिंह समेत अन्य ने सीआरपीएफ जवानों के साथ शहीद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर जीडी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 23 सितम्बर 2001 को सीआरपीएफ के 93 बटालियन ने हजारीबाग जिला पुलिस बल के साथ एक आपरेशन के बाद लौटते समय माओवादियों के हथियार लूटने की मंशा से आईडी विस्फोट में 11 जवान वीर गति को प्राप्त हुए जिसमें सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बड़की सेमरी गांव निवासी अवध किशोर सिंह भी शहीद हो गए थे। शहीद की शहादत दिवस पर मुजफ्फरपुर से पहुंचे सीआरपीएफ कैंप के जवानों ने ग्रामीणों और परिवार के शहीद की पत्नी ज्ञान्ति देवी , पुत्र अनिष कुमार सिंह, त्रिभुवन सिंह, बृजकिशोर सिंह समेत अन्य के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। वहीं जवानों ने शहीद की पत्नी ज्ञान्ति देवी को सम्मानित किया। परिजनों ने गांव के मुख्य सड़क पर शहीद की याद में स्मृति द्वार बनाने की मांग की।

 

हनुमानगंज गांव में महिलाओं के खाते से रूपये की धोखाधड़ी, जांच की मांग

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के हनुमानगंज गांव में महादलित टोला में महिलाओं के खाते से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र रौशन ने हनुमानगंज गांव में धोखाधड़ी से शिकार महिलाओं से मुलाकात की और सारण डीएम से फोन कर जांच की मांग की। मौके पर राजेंद्र रौशन ने बताया कि हनुमानगंज गांव में महिलाओं का खाता खोल उसमें मोटी नगदी भेज, हेराफेरी कर सभी के रूपये निकाल लिए गए हैं जिसका पता उन्हें बैंक से रिकवरी का नोटिस मिलने पर हुई। उन्होंने सभी महिलाओं से मुलाकात की और इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की,जिससे महादलित टोला की महिलाओं को न्याय मिल सके। 30 सितम्बर को महिलाओं के साथ वे सारण डीएम से मुलाकात करेंगे और इन लोगो को इंसाफ दिलवाने की कोशिश करेंगे।

 

 

जिला परिषद की जमीन और दुकानों पर दबंगों का कब्जा, जिम्मेदार लापरवाह

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

जिला परिषद सारण अपनी परिसंपत्तियों की सुरक्षा करने में हांफ रहा है। हाल यह है कि जिला परिषद की जमीन पर मशरक में स्थानीय दबंगों ने न सिर्फ अतिक्रमण का जाल फैला रखा है। बल्कि अवैध तरीके से दुकान का निर्माण कर लिया है। इस खेल में दो दर्जन से अधिक दुकानदार भी शामिल हैं । वही निबंधित दुकानदारों के द्वारा समय पर किराया भी जमा नहीं किया जाता है। दुर्गा चौक और चूड़ी मार्केट में जिला परिषद के तरफ से मार्केट बना दी गई है जो अभी भी अधूरा ही बना हुआ है। वहीं आधा अधूरा दुकान आवंटित भी कर दी गई है जिसमें कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। दुर्गा चौंक स्थित मार्केट में कुछ दुकाने पूर्ण की गयी और कुछ अभी भी अधूरा ही पड़ा हुआ है। वहीं लिफ्ट , सीढ़ी और शौचालय बनानें की खाली जगहों पर भी अतिक्रमण कर दुकानें खोल दी गई है। चूड़ी मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि दुकानें अपूर्ण ही उन्हें दे दी गई। इसमें शौचालय और अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई। बेसमेंट में दी गई दुकानों में बरसात के दिनों में पानी लग जाता है। वहीं मशरक के फीडर रोड में जिला परिषद की जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर गुमटीनुमा दुकान रख ली गई है जिससे स्टेशन रोड जानें वाली सड़क अतिक्रमण से पगडंडी बन गई है। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने बताया कि जिला परिषद का काम तो सिर्फ उगाही करना रह गया है दुकानें बनानें के नाम पर रूपये वसूल कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। वहीं जो दुकानें बनी है वह भी अपूर्ण है।

यह भी पढ़े

 अमनौर की खबरें :  जमीन सर्वे को लेकर आम सभा कर किया गया जागरूक

भारत को मिलनी ही चाहिए परमानेंट सीट- मैक्रों

नालंदा में जुआ और शराब पार्टी में पुलिस की रेड, वार्ड पार्षद समेत 6 लोग गिरफ्तार

अपराध की साजिश रच रहे 4 बदमाश गिरफ्तार:हाजीपुर में देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार, पुलिस को देख एक हुआ फरार

फर्जी एक्साइज दारोगा पुलिस बनकर करता था ठगी : कैमूर में 3 गिरफ्तार, हथकड़ी, हथियार सहित कई चीजें मिली, 7 आपराधिक मामले दर्ज

बिहार में अभी होती रहेगी झमाझम बारिश,क्यों?

नवादा में कार्बाइन नुमा बंदूक लहराने वाले युवक गिरफ्तार, पुलिस पर भी तान दिया था हथियार, इलाके में फैला रहे थे दहशत

छपरा में बहला फुसलाकर नाबालिग से रेप करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 

बिहार के मधेपुरा में यूपी की शिक्षिका ने की आत्महत्या,क्यों?

मानपुर के जगदीशपुर में महिला को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!