श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया ( बिहार )
गया जिला के इमामागंज थाना के सिद्धपुर गांव से पुलिस ने चोरी के बाईक के साथ दो युवकों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक गुजरात के सूरत में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। जहां वेतन मिलने में देरी होने पर दोनों ने कंपनी के दो बाईक लेकर फरार हो गया था। जिसकी प्राथमिकी कंपनी के मालिक ने सूरत के स्थानीय थाना में दर्ज कराई थी।
गुरूवार की सुबह गुजरात पुलिस की एक टीम गया पहुंची और एसएसपी आशीष भारती से मिलकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने आरोपी दोनो युवकों को उसके घर सिद्धपुर गांव से बाईक के गिरफ्तार कर गुजरात पुलिस को सौंप दिया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिद्धपुर गांव निवासी सुरेंद्र मिस्त्री के पुत्र अखिलेश कुमार और राज कुमार मिस्त्री सूरत के सिंगनपुर डबोली स्थित एक प्लांट में काम करता था। जहां दोनों को मजदूरी मिलने में देरी होने से नाराज होकर प्लांट का दो बाइक लेकर अपने गांव आ गया।
वहीं घटना के अंजाम देने के बाद प्लांट के मालिक ने स्थानीय थाना में 27 अगस्त को दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया। जिसके बाद गुजरात पुलिस गया पहुंची और एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर दोनों को बाईक के साथ गिरफ्तार कर गुजरात पुलिस को सौंप दिया गया। जिसे आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद गुजरात पुलिस अपने साथ ले गई।