मोतिहारी में पदस्थापित दारोगा का शराब पार्टी मामला, वायरल वीडियो के आधार पर एसपी ने किया निलंबित
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में पदस्थापित दारोगा का शराब पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया है।पूर्वी चंपारण जिले के नकरदेई थाने में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार यादव का शराब पीते वीडियो वायरल होने पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।
इस मामले की जांच का जिम्मा रक्सौल एसडीपीओ को एसपी ने दिया है। एसडीपीओ इस मामले में 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है। इस संबंध में आरोपी दारोगा ने कहा कि केस संख्या 11/24 के मामले में वे बात करने गए थे।इस संबंध में चल रही चर्चाओं के अनुसार, दारोगा किसी केस को मैनेज करने के लिए अभियुक्तों से मिलने गए हुए थे। इनको इन लोगों ने ही बुलाया था।
बताया जाता है कि उक्त दर्ज केस के दारोगा जी जांच अधिकारी थे और अभियुक्तों का खूब दोहन कर रहे थे। इससे वे लोग परेशान हो चूके थे। अंत में इन लोगों ने दारोगा जी को लेन-देन कर केस मैनेज करने का झांसा दिया था।चूंकि दारोगा जी कई बार इन लोगों से लेन-देन कर चुके थे। कभी भी कोई समस्या नहीं हुई थी। इसलिए दारोगा जी बेखौफ़ होकर इन लोगों के बुलावे पर गए और बेझिझक इन लोगों के साथ शराब पीने लगे। हालांकि, इस मामले में रक्सौल एसडीपीओ जांच कर रहे हैं और जांच के बाद इस मामले में सत्यता का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़े
डीएम ने दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का किया शुभारंभ
अंग वस्त्र पर ऐतिहासिक सिवान की चित्रण शैली को पेंटिंग कर की गई अनोखी पहल
सिसवन की खबरें : प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न
पुलिस ने 12 घण्टों के अंदर चोरी के बाइक के साथ दो उच्चको को किया गिरफ्तार भेजा जेल
छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु शपथ दिलाया गया
नहाने के दौरान दाहा नदी में डूबने से छात्र की मौत,मचा कोहराम
जैविक खेती कर सफलता की नई कहानी गढ़ रही हैं महिला किसान लालसा