डॉक्टर अपहरण मामले का पुलिस ने किया खुलासा…एक आरोपी गिरफ्तार:मधेपुरा में पैसे के लेनदेन को लेकर था विवाद, अन्य की खोज जारी

डॉक्टर अपहरण मामले का पुलिस ने किया खुलासा…एक आरोपी गिरफ्तार:मधेपुरा में पैसे के लेनदेन को लेकर था विवाद, अन्य की खोज जारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

मधेपुरा में सदर अस्पताल के डॉक्टर के अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ वार्ड संख्या छह निवासी आलोक कुमार का बेटा अनुराग आनंद है। इसकी जानकारी गुरुवार की शाम एसपी संदीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को मधेपुरा सदर अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत डॉ पवन कुमार का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था।

बदमाशों ने 1.70 लाख रुपए यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कराने के बाद उन्हें छोड़ दिया था। घटना के एक दिन बाद पीड़ित डॉक्टर ने सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।एसपी ने बताया कि कांड को गंभीरता से लेते हुए एएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने 25 सितंबर को तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर कांड में संलिप्त साहुगढ़ वार्ड छह निवासी पूर्व मुखिया आलोक कुमार मुन्ना के बेटे अनुराग आनंद को मधेपुरा के पीएचईडी कॉलोनी से पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।एसपी ने बताया कि अपहरण का मामला सहरसा से जुड़ा हुआ है। डॉ पवन कुमार का सहरसा के किसी व्यक्ति से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। पैसा वसूलने के लिए उस व्यक्ति ने अनुराग आनंद समेत अन्य लोगों को जिम्मा दिया था।

 

डॉ पवन कुमार मधेपुरा में पोस्टेड है, इसलिए अनुराग आनंद और अन्य दो-तीन लोगों ने मठाही रेलवे ढाला के पास डॉक्टर के कार को रोक कर उनसे लगभग 1.70 लाख रुपए यूपीआई नंबर कर ट्रांसफर करवा लिया।एसपी ने बताया कि पुलिस उस नंबर को भी ट्रैक कर रही है, जिस पर रुपए ट्रांसफर करवाया गया था। घटना में शामिल मुख्य आरोपी समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस मामले में डॉ पवन कुमार से भी पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े

हैदराबाद से धर्म का प्रचार करने बिहार पहुंचे 18 लोग गिरफ्तार, स्कूल में घुसकर बच्चों को देने लगे उपदेश

बिहार के छात्रों से बंगाल में क्यों हुई मारपीट? सिलीगुड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा रजत भट्टाचार्य,  जानें कौन है

फंदे से झूलती मिली बीपीएससी शिक्षिका की लाश, नौकरी लगने के बाद अयोध्या से आई थी  

रेलवे में नौकरी के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी, 14 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

नगर थाने की पुलिस ने हत्यारोपित को किया गिरफ्तार

कार से 980 बोतल प्रतिबन्धित कफ सिरप के साथ कारोबारी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!