बिहार प्रशासनिक सेवा के 29 अफसर इधर से उधर, नोटिफिकेशन जारी; देखें पूरी लिस्ट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार सरकार ने एक आइएएस अधिकारी और बिहार प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारियों का तबादला किया है. समाज कल्याण विभाग के निदेशक प्रशांत कुमार सीएच को गोपालंगज का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. गया के एडीएम विधि व्यवस्था शशि शेखर को पटना नगर निगम को उप नगर आयुक्त बनाया गया है. इस संबंध में शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी गई है.गोपालगंज के डीएम बदले राज्य सरकार ने 2015 बैच के आइएएस अधिकारी प्रशांत कुमार सीएच को गोपालगंज जिले का नया डीएम नियुक्त किया है. प्रशांत कुमार सीएच अभी समाज कल्याण विभाग के निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.
इसके अलावा पूर्वी चंपारण में वरीय उप समाहर्ता रश्मि सिन्हा को आरा सदर का एसडीओ और सारण के वरीय उप समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा को जहानाबाद का एसडीओ बनाया गया है.इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर समाज कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव कुमारी सीमा को बिहार स्वास्थ्य आधारभूत संरचना निगम का मुख्य महाप्रबंधक बनाया गया है. इसी पद पर कार्यरत नजर हसन को पंचायती राज विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. निगम के महाप्रबंधक रवींद्र कुमार को खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग में संयुक्त सचिव, मुजफ्फरपुर के नगर दंडाधिकारी रविशंकर शर्मा को गया में एडीएम विभागीय जांच बनाया गया.नगर विकास के उप सचिव राहुल बर्मन को राज्य आवास बोर्ड का भूसंपदा पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव, सारण के एडीएम शंभू शरण पांडेय को पूर्वी चंपारण का डीडीसी, पूर्णिया के जिला भू अर्जन पदाधिकारी मुकेश कुमार को सारण का एडीएम, गया के एडीएम विधि व्यवस्था शशि शेखर को पटना नगर निगम का उप नगर आयुक्त बनाया गया है.
वैशाली के जिला पंचायती राज पदाधिकारी हरेंद्र राम को बिहार स्वास्थ्य आधारभूत संरचना निगम का महाप्रबंधक, आपदा प्रबंधन विभाग के ओएसडी शैलेश चंद्र दिवाकर को स्वास्थ्य सुरक्षा समिति का प्रशासी पदाधिकारी, मगध प्रमंडल के संयुक्त विभागीय जांच आयुक्त बृन्दा लाल की सेवा स्वास्थ्य विभाग को भेजी गयी है.गया के एडीएम रवींद्र कंमार दिवाकर को एडीएम पटना, तकनीकी सेवा आयोग में ओएसडी मेघावी को एडीएम शिवहर, गया में एडीएम आपदा प्रबंधन कुमार पंकज को गया में ही एडीएम कानून व्यवस्था का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.नालंदा के एडीएम रवींद्र कुमार को पूर्णिया में जिला भू अर्जन
पदाधिकारी, समस्तीपुर के एडीएम पवन कुमार मंडल को कैमूर का जिला भू अर्जन पदाधिकारी, वैशाली के उप समाहर्ता अमन कुमार सुमन को मधेपुरा का जिला भू अर्जन पदाधिकारी, कैमूर के एडीएम संजीव कुमार सज्जन को मधुबनी का जिला भू अर्जन पदाधिकारी, गया के एडीएम धीरज कुमार सिन्हा को नवादा का जिला भू अर्जन पदाधिकारी, बाढ़ के अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी गोविंद कुमार को वैशाली का जिला भू अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है.मुजफ्फरपुर के एडीएम विनीत कुमार को बक्सर का जिला भू अर्जन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी साकेत
सुमन सौरभ को नालंदा का जिला भू अर्जन पदाधिकारी, नालंदा के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रंजीत कमार को बेगूसराय का जिला भू अर्जन पदाधिकारी, किशनगंज के एडीएम मो अजमल खुर्शीद को कटिहार का जिला भू अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है.नवादा के एडीएम शशांक राज को जहानाबाद का जिला भू अर्जन पदाधिकारी, पटना के एडीएम सतीश रंजन को सुपौल का जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जहानाबाद के एसडीओ विकास कुमार को पटना में वरीय उप समाहर्ता बनाया गया है.
यह भी पढ़े
चचेरे भाई ने बहन से किया प्रेम विवाह, परिवार में मचा हड़कंप
नेपाली गायक पूजन काफले सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय गायक के पुरस्कार से सम्मानित