फाइनेंसकर्मी से बाइक-मोबाइल लूट में भागलपुर-बांका से  चार अपराधी गिरफ्तार

फाइनेंसकर्मी से बाइक-मोबाइल लूट में भागलपुर-बांका से  चार अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पूर्णिया जिला के भवानीपुर पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है लूटे गये मोबाइल में अपना सिम लगाकर इस्तेमाल कर रहा था अपराधी – पुलिस ने लोकेशन के आधार पर भागलपुर के एकरूल्लाचक में सबसे पहले की छापेमारी भवानीपुर. भवानीपुर थाना कांड संख्या 162/ 24 में फाइनेंसकर्मी से बाइक व मोबाइल लूट मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने भागलपुर एवं बांका जिला के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर चार अपराधी को लूटी गयी बाइक एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया.

सात सितंबर की संध्या 7:15 बजे रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत महथवा चाप दुर्गापुर भेलवा जानेवाली मुख्य सड़क पर हथियार के बल पर एक बाइक पर तीन सवार ने बसंतपुर चिंतामणि उसकावरी पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी शारदानंद सिंह के पुत्र शुभम कुमार से बाइक छीनकर भागने में सफल रहे थे. शुभम सिंह ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध बाइक छीनने का मामला दर्ज कराया था. बाइक एवं मोबाइल लूटनेवाले अपराधी मोबाइल से सीम निकाल कर फेंक कर अपना सीम लगाकर मोबाइल का उपयोग कर रहा था.

थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने टेक्निकल अनुसंधान से लूटे हुए मोबाइल का लोकेशन प्राप्त होने के बाद बीते गुरुवार को दलबल के साथ छापेमारी की. छापामारी सर्वप्रथम भागलपुर जिला के बाबरगंज थाना अंतर्गत एकरूल्लाचक निवासी मोहम्मद मुस्तफा के घर की. छापेमारी में उसके घर से लूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ. मोबाइल के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया गया.

उसकी निशानदेही पर भागलपुर जिला के बाबरगंज थाना के मोहम्मद फौजान धराया. फौजान ने पूछताछ में बताया कि लूटी हुई बाइक अपने जीजा सनहौला थाना अंतर्गत सनहौला गांव के मोहम्मद सलमान के यहां बेचा है. गिरफ्त में आये मोहम्मद सलमान ने बाइक को बांका जिला के धोरैया थाना अंतर्गत संगुनियां गांव के मोहम्मद शमशाद उर्फ फोरवा के पास बेचने की बात बतायी. मोहम्मद शमशाद उर्फ फोरवा के घर छापेमारी में लूटी हुई बाइक बरामद की गयी. इस कांड में संलिप्त चारों अपराधी को भवानीपुर थाना लाया गया. मुस्ताफा एवं फोजान ने बाइक लूटने की बात स्वीकार की.

यह भी पढ़े

V2 के बेसमैंट में चल रहा था सेक्स रैकेट​​​​​​:​​​​​​संचालक समेत 4 युवक-युवती गिरफ्तार

उचकागांव थाना अंतर्गत साखे बाजार में CSP लूट कांड का अंतिम वांछित अपराधी गिरफ्तार

बिहार प्रशासनिक सेवा के 29 अफसर इधर से उधर, नोटिफिकेशन जारी; देखें पूरी लिस्ट

चचेरे भाई ने बहन से किया प्रेम विवाह, परिवार में मचा हड़कंप

आयुष्मान योजना की सुस्ती: सात वर्षों में केवल 2023 मरीजों का इलाज, जिले में नर्सिंग होम चयन में बाधाएं

नेपाली गायक पूजन काफले सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय गायक के पुरस्कार से सम्मानित

Leave a Reply

error: Content is protected !!