V2 के बेसमैंट में चल रहा था सेक्स रैकेट​​​​​​:​​​​​​संचालक समेत 4 युवक-युवती गिरफ्तार

V2 के बेसमैंट में चल रहा था सेक्स रैकेट​​​​​​:​​​​​​संचालक समेत 4 युवक-युवती गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

वॉट्सऐप चैट में लड़कियों के फोटो के साथ लिखा था रेट

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के अशानंदपुर चौक के पास स्थित वी टू मॉल के बेस्टमेंट में चल रहे सेक्स रैकेट कापुलिस ने खुलासा किया है। मामले में मास्टरमाइंड और दो फेडरल एवं दो युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करवाई किया है।

मास्टरमाइंड वी2 संचालक दिलीप कुमार सिंह के मोबाइल से पुलिस ने व्हाट्सएप चैट बरामद किया है, जिसमें कुछ लड़कियों का फोटो कीमत के साथ मिला है।गिरफ्तार लोगों में वी टू मॉल के संचालक दिलीप कुमार सिंह एवं मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र निवासी अमर कुमार दास उर्फ अमित एवं हबीबपुर थाना क्षेत्र के राहुल कुमार साह एवं दो युवती को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त आशय की जानकारी शुक्रवार को सिटी एसपी के. रामदास ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। सिटी एसपी ने बताया कि तातारपुर थाना पुलिस को 25 सितंबर को गुप्त सूचना मिली कि आशानंदपुर चौक के पास स्थित वी टू मॉल के बेस्टमेंट में कुछ लड़का एवं लड़कियों के द्वारा आपत्तिजनक कार्य किया जा रहा है।

सूचना को सत्यापन करते हुए एसएसपी के निर्देश पर ट्रेनी डीएसपी सह थाना अध्यक्ष ततारपुर के द्वारा अपने दलबल के साथ भी मॉल के बेस्टमेंट में छापामारी किया गया। जहां बेसमेंट स्थित केबिन संख्या एक एवं केविन संख्या तीन से एक-एक युवती वह एक-एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में मिला।पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि हम लोग पैसा लेकर देह व्यापार का काम करते हैं।

आपत्तिजनक देहव्यापार के आरोप में दोनों युवक एवं युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। पूरे प्रकरण में पता चला कि मॉल मालिक इस मामले में संलिप्त है। गिरफ्तार आरोपित के निशानदेही पर पुलिस ने मालिक दिलीप कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार दिलीप कुमार सिंह के मोबाइल से पुलिस ने कुछ लड़कियों का फोटो रेट के साथ लिखा हुआ बरामद किया है। घटना स्थल से कई आपतिजनक समाग्री बरामद किया गया है। इस मामले में तातारपुर थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े

उचकागांव थाना अंतर्गत साखे बाजार में CSP लूट कांड का अंतिम वांछित अपराधी गिरफ्तार

बिहार प्रशासनिक सेवा के 29 अफसर इधर से उधर, नोटिफिकेशन जारी; देखें पूरी लिस्ट

चचेरे भाई ने बहन से किया प्रेम विवाह, परिवार में मचा हड़कंप

आयुष्मान योजना की सुस्ती: सात वर्षों में केवल 2023 मरीजों का इलाज, जिले में नर्सिंग होम चयन में बाधाएं

नेपाली गायक पूजन काफले सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय गायक के पुरस्कार से सम्मानित

Leave a Reply

error: Content is protected !!