पुलिस का नया कारनामा! बिहार में जब्त150 ट्रैक्टर बालू गायब, कोर्ट में थानेदार बोले- पता नहीं चल रहा है

पुलिस का नया कारनामा! बिहार में जब्त150 ट्रैक्टर बालू गायब, कोर्ट में थानेदार बोले- पता नहीं चल रहा है

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में पुलिस का नया कारमाना उजागर हुआ है। इस बार पुलिस द्वारा जब्त किया गया 100 ट्रेलर से ज्यादा बालू गायब हो गया है। मामला भागलपुर जिले का है। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में आठ साल पहले जब्त किया गया डेढ़ सौ ट्रैलर बालू गायब होने का मामला पुलिस के लिए भारी पड़ता दिख रहा है। कोर्ट की सख्ती ने पुलिस की लापरवाही और मनमानी सामने ला दी है। जब्त बालू के गायब होने के मामले में जगदीशपुर थानेदार इंस्पेक्टर गणेश कुमार ने कोर्ट में उपस्थित होकर कहा है कि बालू का पता नहीं चल रहा।

उन्होंने बताया कि पुरैनी में कब्रिस्तान के पास जब्त किया गया एक सौ और करबला के पास पचास ट्रेलर बालू रखा गया था पर दोनों ही जगहों पर बालू नहीं है, जगह खाली है। कोर्ट ने इसपर थानेदार से लिखित रिपोर्ट सौंपने को कहा है।कोर्ट में बालू के गायब होने को लेकर मौखिक बात रखने के बाद जब कोर्ट ने जगदीशपुर थानेदार को लिखित रिपोर्ट सौंपने को कहा तो उन्होंने एपीपी से लिखित देने का आग्रह किया।

एपीपी उदय प्रसाद सिंह ने उक्त मामले को लेकर एसएसपी को लिखते हुए लिखित रिपोर्ट सौंपने को कहा है। पुलिस को यह बताना होगा कि जब्त किया गया बालू कहां गया। जब्त किए जाने के बाद बालू की रखवाली की जिम्मेदारी किसे दी गई थी। जिसे जिम्मेदारी दी गई थी उसने क्या किया। इतनी मात्रा में बालू जब्ती को पुलिस ने हल्के में कैसे ले लिया।

पुलिस की मदद से बालू बेचने की जताई जा रही आशंका जब्त किया गया डेढ़ सौ ट्रेलर बालू आखिर कहां चला गया। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि पुलिस की मिलीभगत से बालू को बेच दिया गया। यह भी आशंका जताई जा रही है कि किसी बालू माफिया ने वहां से बालू का उठाव कर लिया। एडीजे-16 की अदालत ने इस मामले में सख्ती दिखाई है और यह बताने को कहा है कि बालू गया कहां।

यह भी पढ़े

फाइनेंसकर्मी से बाइक-मोबाइल लूट में भागलपुर-बांका से  चार अपराधी गिरफ्तार

डायल 112 पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला, उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त

सुपौल में हाई अलर्ट, टूटने वाला है कोसी नदी का 56 साल का रिकॉर्ड, तेजी से हो रहा डिस्चार्ज

लूट कांड का लाइनर गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!