आर्थिक तकनीकी की जानकारी प्रत्येक नागरिक की प्राथमिकता
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
आज जेबीएस इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी मालिनपुर रामसनेहीघाट बाराबंकी में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI)की तरफ से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस इस एक दिवसीय सेमिनार में स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम के तहत बैंकों में सुरक्षित लेनदेन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा विभिन्न प्रकार के फाइनेंशियल समस्याओं के निदान के बारे में अवगत कराया गया।
उपभोक्ताओं हेतु डिजिटल बैंकिंग माध्यम से सुरक्षित मार्केटिंग के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी गई। सेबी के प्रतिनिधि अजय उपाध्याय ने बताया कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) भारत में प्रतिभूति और कमोडिटी बाजारों के लिए नियामक प्राधिकरण है जो निवेशकों के हितों की रक्षा और प्रतिभूति बाजार को विनियमित करने के लिए 1992 में भारत सरकार द्वारा स्थापित एक नियामक निकाय है।
यह सेमिनार संस्थान के डायरेक्टर श्री आकाश सिंह जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान में प्रशासनिक अधिकारी रामकिशोर वर्मा प्राचार्या नीरजा सिंह कल्यान यादव मंजीत कुमार मो. अतीक लवकुश विश्वकर्मा अस्मिता यादव बबली सिंह अंशिका सिंह अरविंद कुमार विमल कुमार रणविजय वर्मा विभिन्न विभागों के विद्यार्थी तथा समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
भेल्दी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य राम प्रवेश पंडित को सम्मान पूर्वक दी गयी विदाई
सिसवन की खबरें : भूमि से जुड़े 3 मामले का निपटारा
कार्यकर्ता साथियों के बदौलत विधानसभा में एनडीए की जीत सुनिश्चित होगी : रणविजय
सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल के उपयोग करने से ग्रामीण हुए आक्रोशित किया प्रदर्शन