शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं त्यौहार: एसडीएम
आग और विद्युत में सावधानी को लेकर चार पांच वालंटियर रखे आयोजक
शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर कोतवाली रामनगर में शांति कमेटी की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर थाना रामनगर में एसडीएम पवन कुमार की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
एसडीएम ने बैठक में दुर्गा समिति के आयोजकों, ग्राम प्रधानों व संभ्रांत व्यक्तियों से कहा कि सभी लोग शांत व सौहार्द पूर्ण वातावरण में नवरात्रि का त्यौहार मनाए।
दुर्गा पंडाल में चार-पांच वालंटियर अवश्य रखें जिससे आग और विद्युत संबंधी कोई दुर्घटना न होने पाए और बड़े आयोजन में सीसीटीवी कैमरे लगाए। मूर्ति विसर्जन परंपरागत मार्ग से ही ले जाएंगे और जहां पर मूर्ति विसर्जन होगा वहां पर गोताखोरों की भी तैनाती की जाएगी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर जगतनारायण कनौजिया ने कहा की नवरात्रि पर्व में अराजक तत्वों द्वारा हुड़दंग किया जाएगा तो पुलिस कठोर कार्यवाही करेगी और जेल भेजा जाएगा।
प्रभारी निरीक्षक रामनगर रत्नेश कुमार पांडे ने बताया कि पिछले वर्ष लगभग 82 स्थानों पर मूर्ति स्थापित की गई थी इस बार भी लगभग संख्या इतनी ही रहेगी। सभी दुर्गा पंडालो में सुरक्षा समिति का गठन आवश्यक करें। विसर्जन कहां होगी इसकी जानकारी बीट आरक्षी को जरूर दे दें।
स्थान, कमेटी, सुरक्षा के संबंध में समस्या से अवगत कराएं। महादेवा क्षेत्र में 25 और सुधियामऊ में 16 स्थानों पर मूर्ति स्थापित की जाएगी।
इस अवसर पर दुर्गा कमेटी रानीगंज के महामंत्री दुर्गेश मिश्रा, ग्राम प्रधान सिरौलीकला श्रीकांत शुक्ला, ग्राम प्रधान चंदनापुर राममनोरथ रावत, ग्राम प्रधान ददौरा राजू, प्रधान प्रतिनिधि कांप नागेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान बसंतपुर मंझारा उधम सिंह, पूर्व प्रधान दिलीप कुमार रावत, कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह राठौर, चौकी प्रभारी सुधियामऊ अमित कुमार, चौकी प्रभारी महादेवा संतोष कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक उमेश यादव, कांस्टेबल सूर्यभान यादव सहित तमाम संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
आर्थिक तकनीकी की जानकारी प्रत्येक नागरिक की प्राथमिकता
भेल्दी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य राम प्रवेश पंडित को सम्मान पूर्वक दी गयी विदाई
सिसवन की खबरें : भूमि से जुड़े 3 मामले का निपटारा
कार्यकर्ता साथियों के बदौलत विधानसभा में एनडीए की जीत सुनिश्चित होगी : रणविजय
सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल के उपयोग करने से ग्रामीण हुए आक्रोशित किया प्रदर्शन