Breaking

एसपी सारण द्वारा डोरीगंज में कल रात हुई गोलीबारी घटना का स्थल निरीक्षण एवं दियारा क्षेत्र में विशेष सर्च आपरेशन

एसपी सारण द्वारा डोरीगंज में कल रात हुई गोलीबारी घटना का स्थल निरीक्षण एवं दियारा क्षेत्र में विशेष सर्च आपरेशन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

 

सारण जिला के डोरीगंज थानाध्यक्ष को दिनांक 27.09.24 को सूचना प्राप्त हुई कि डोरीगंज थानान्तर्गत ग्राम- रायपुर बिंदगांवा एवं बलवन टोला में समय करीब 21:00 बजे पुरानी आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरींग की घटना हुई है, जिसमें 01 महिला के पेट में गोली का छर्रा लगने के कारण जख्मी हो गई है।

उक्त सूचना पर डोरीगंज थाना पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जाँच की गई, एवं जख्मी महिला रजनी कुमारी, पिता-जितेन्द्र राय, ग्राम-बलवन टोला, थाना-डोरीगंज, जिला-सारण को ईलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया। घटना स्थल के निरीक्षण के क्रम में कई खोखा एवं मिस फायर कारतूस बरामद किया गया है।

इस संबंध में जख्मी रजनी कुमारी के फर्द ब्यान के आधार पर 1. भीखम राय, पिता भुवन राय 2. पप्पु राय, पिता सेठी राय दोनों साकिन बलवन टोला, 3. अमीर राय, पिता-किताब राय 4. गोपाल राय, पिता शिवप्रशन राय दोनों साकिन- रायपुर बिंदगांवा चारो थाना- डोरीगंज 5. मंटु राय, पिता जगु राय, साकिन- दहियावाँ, थाना नगर 6. धर्मेन्द्र राय, पिता- परशुराम राय 7. टुनटुन राय, पिता- विनोद राय 8. राहुल राय, पिता जगलाल राय, साकिन- चकिया, थाना डोरीगंज सभी जिला- सारण के विरूद्ध डोरीगंज थाना कांड सं0-241/24, दिनांक-28.09.24, धारा-191(2)/191(3)/190/109 बी०एन०एस० दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया | अभी बलवन टोला और रायपुर बिन्दगामा दियारा क्षेत्रों में एसपी सारण के निर्देश पर एएसपी सदर -1 के नेतृत्व में छापेमारी अभियान जारी है। भारी मात्रा में जिला बल के जवान द्वारा हरेक घर की तलाशी ली जा रही है।

यह भी पढ़े

एक नेशन एक इलेक्शन के तर्ज पर देश में लागू होना चाहिए एक समान शिक्षा प्रणाली: जीतनराम मांझी

दुर्गा पूजा अखाड़ा व जलूस मे डीजे, आर्केस्ट्रा व धारधार हथियार पर रहेगा प्रतिबंध 

जयंती पर याद की गई स्वर कोकिला लता मंगेशकर, छात्रों ने दी श्रद्धांजलि

सीवान के अर्पित आदित्य का ग्लोबल ब्रांडेड साफ्टवेयर अमेरिकी कंपनी में 54 लाख रुपये के पैकेज पर हुआ चयन

सीवान के अर्पित आदित्य का ग्लोबल ब्रांडेड साफ्टवेयर अमेरिकी कंपनी में 54 लाख रुपये के पैकेज पर हुआ चयन

Leave a Reply

error: Content is protected !!