सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 24 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भण्डारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 27.09.2024 को विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में कुल 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-06, शराब सेवन-05, वारंट में-03, चोरी में-03, अपहरण में-01, आइ०टी० एक्ट में 01, एन०डी०पी०एस० एक्ट में 01, एससी/एसटी एक्ट- 01 एवं लूट-03 अभियुक्त शामिल हैं।
जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 50 वाहनों से 91,500 रू0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब 80 ली0, विदेशी शराब- 13.86 ली0, स्मैक-23.40 ग्राम, स्कूटी-01, ई-रिक्शा-01, पिकअप-01, चार पहिया वाहन 02, एवं नगद राशि-2060/रू बरामद।
यह भी पढ़े
सोनपुर थानान्तर्गत लूट कांड का उद्भेदन कर 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
एक नेशन एक इलेक्शन के तर्ज पर देश में लागू होना चाहिए एक समान शिक्षा प्रणाली: जीतनराम मांझी
दुर्गा पूजा अखाड़ा व जलूस मे डीजे, आर्केस्ट्रा व धारधार हथियार पर रहेगा प्रतिबंध
जयंती पर याद की गई स्वर कोकिला लता मंगेशकर, छात्रों ने दी श्रद्धांजलि