बिजली सप्लाई बाधित रहने से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के सदरपुर में करीब 36 घंटों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से नाराज़ लोगों ने शनिवार को बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग जाम कर अपना आक्रोश जताया। इसकी सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने सदरपुर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। बताया जाता है कि गुरुवार की रातभर बिजली थी और शुक्रवार की सुबह सदरपुर मठ के बगल में राजकीय नलकूप परिसर का एक विशाल आम का पेड़ दो ट्रांसफर्मरों फर गिर गया।
एक 25 केवीए का स्टेट बोरिंग का ट्रांसफर्मर और दूसरा गांव को पावर सप्लाई करने वाला 63 केवीए का ट्रांसफर्मर पेड़ गिरने से धराशायी हो गया। जिससे बिजली सप्लाई पूर्णतः बाधित हो गयी। बिजली कंपनी के जेई ने शुक्रवार की शाम उसे ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर देने का आश्वासन दिया। लेकिन जब शनिवार को दोपहर तक भी बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हो पायी,तो विद्युत उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर दिया।
वहीं सीओ सरफराज अहमद ने बिजली कंपनी के जेई और कार्यपालक अभियंता से बात कर लोगों को आपूर्ति बहाल हो जाने का आश्वासन दिया तो लोगों ने जाम हटा लिया। इस मौके पर एएसआई राधा कुमारी, प्रमुखपति मिन्हाज अहमद सल्लू, लालबाबू सिंह, बदरी सिंह,अवधेश सिंह, सुरेश चौहान, अमित ठाकुर,मुन्ना शर्मा, धर्मेंद्र ठाकुर,मुकेश कुमार, विश्वनाथ सिंह,अनिल कुमार, बृज रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
तीन अक्टूबर को सांसद सिग्रीवाल 108 दुर्गा सप्तशती पुस्तक का करेंगे वितरण
सिधवलिया की खबरें : सीओ ने छड़की बाँध का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया
कपिल पंजाबी – ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024 में बेस्ट फैशन कोरियोग्राफर
साहिब दरबार आश्रम बिलरियागंज में में वार्षिक महोत्सव का आयोजन
बैग में पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गई 9वीं की छात्रा, कैंपस में मचा हड़कंप; अब पुलिस ने लिया एक्शन
बिहार में अब क्रिमिनल्स की खैर नहीं, आरा पहुंचे डीजीपी ने SP-DSP को दे दिया ये ऑर्डर
सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 24 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार