जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने मढ़ौरा में जनता दरबार में सुनी जनता की समस्याएं
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला के मढ़ौरा प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को जदयू जिला अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिती सारण अल्ताफ आलम राजू द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे ,जिसमें उन्होंने मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया.
कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के साथ उपस्थित हुए.जिला अध्यक्ष ने प्रत्येक समस्या को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया.उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है और वह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिले.
वहीं 14 लाभार्थी को राशन कार्ड का जिला अध्यक्ष ने वितरण किया मढ़ौरा प्रखण्ड अध्यक्ष गामा सिंह के साथ NDA कार्यकर्ताओ ने जनता से आग्रह किया था कि वे अपनी समस्याओं को आवेदन के माध्यम से जन संवाद में प्रस्तुत करें.इस मौके पर सैकड़ो लोगों ने अपनी समस्याएं रखी, जिनमें भूमि विवाद, सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने, पेंशन और राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं प्रमुख थीं.
कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि अन्य मामलों को त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों के पास भेजा गया. अल्ताफ आलम राजू ने कहा, “हमारा उद्देश्य लोगों को उनकी समस्याओं से मुक्ति दिलाना है, और हम इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं.इस जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित थे जिन्होंने क्षेत्र की
समस्याओं को नजदीकी से समझा और समाधान की दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया.प्रखण्ड अध्यक्ष गामा सिंह,जिला सचिव,वीरेंद्र गिरी,सुधाकर भारद्वाज, ई0 प्रभास शंकर,कुसुम देवी,रवि प्रकाश, रियाजउद्दीन मंसूरी,इत्यादि उपस्थित रहे
यह भी पढ़े
बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर पुजारी को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
यूपी से आकर झारखंड में करते थे वाहनों से डीजल चोरी, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा
वीडियो वायरल करने वाला आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार
पूर्व विधायक और मुखिया पर हमला मामले में एक्शन, पुलिस ने हथियार के साथ दो बदमाशों को दबोचा
चिटफंड कंपनी ने की महिलाओं से लाखों की ठगी:फतुहा स्टेशन रोड में बनाया था ऑफिस