यूपी से आकर झारखंड में करते थे वाहनों से डीजल चोरी, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
उत्तर प्रदेश के पीलीभत व बरेली जिला से आकर तीन अपराधी पिछले कुछ महीनें से झारखंड के दुमका जिला में विभिन्न इलाके के लाइन होटल में खड़े ट्रक, हाइवा, डंपर और ट्रेलरों से डीजल की चोरी करने का धंधा कर रहे थे. पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस को देखकर हुए फरार तीनों अपराधी लाइन होटल में खड़ी गाड़ियों का तेल चोरी करते थे. इस दौरान जामा थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान इन्हें एक वाहन से डीजल की चोरी करते देख लिया. पुलिस इन्हें दबोचती, इससे पहले वे अपनी यूपी से साथ लायी गयी कार से हंसडीहा की ओर भागने लगे.
इस दौरान पुलिस उनका पीछा करती रही. इसी क्रम में उनकी कार गार्डवाल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और पुलिस ने कार में सवार तीनों शख्स को धर दबोचा.आधी रात में चोरी की घटना को देते थे अंजाम एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि रात के 2.10 बजे के करीब गश्ती के क्रम में कटनिया के सन्नी होटल के पास रोड किनारे लगे वाहन से डीजल निकाल रहे थे, पुलिस को देखते ही कार में सवार होकर भागने लगे.
परखेता गांव के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी तो वे लोग कार से कूदरकर भागने लगे. जिन्हें पकड़ लिया गया. पूछने पर अपना नाम उत्तर प्रदेश के बरेली के नवाबगंज मिलक पचौड़ा निवासी मो अब्दुल वाहिद, बरेली के ही बारादारी थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी मो जुबैर खान व पीलीभीत के जहानाबाद खमरिया पुल निवासी मो नाजीम बताया.पुलिस ने इनके पास से
सामानों को किया जब्त,पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन स्मार्ट फोन, गाड़ी टंकी से तेल निकालने वाला पाइप, प्लास्टिक का छह जारकीन, एक ब्लू रंग का प्लास, तीन बड़ा व एक छोटा पेचकस, एक रेंच और घटना में प्रयुक्त उनकी होंडा एमेज कार यूपी 24एए 2006 नंबर की को जब्त किया है. इस कार्रवाई को जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार, हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह, जामा के एएसआई कौशलेंद्र कुमार सिन्हा, एसआई शिवजी सिंह आदि शामिल थे
यह भी पढ़े
वीडियो वायरल करने वाला आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार
पूर्व विधायक और मुखिया पर हमला मामले में एक्शन, पुलिस ने हथियार के साथ दो बदमाशों को दबोचा
चिटफंड कंपनी ने की महिलाओं से लाखों की ठगी:फतुहा स्टेशन रोड में बनाया था ऑफिस