सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, केटामाइन नामक नशीला पदार्थ के बड़े ज़खीरे को किया जप्त 

सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, केटामाइन नामक नशीला पदार्थ के बड़े ज़खीरे को किया जप्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

 

पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में-दिनांक-29.09.24 को सोनपुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पहलेजा दियारा में गणेश राय के द्वारा केटामाइन नामक ड्रग्स को नशीले पदार्थ के रूप में उपयोग करने के लिए लाया गया है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए शाहपुर पहलेजा दियारा स्थित गणेश राय के घर छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में संलिप्त अभियुक्त फरार हो गये एव वहाँ से केटामाइन नामक ड्रग्स के 10,800 पीस शीशी जिसका कुल वजन 2.70 कि0ग्रा0 के बड़े ज़खीरे एवं 01 स्कार्पियों को जप्त किया गया। जप्त ड्रग्स की जाँच ड्रग इन्सपेक्टर के द्वारा की गई। इस संबंध में गणेश राय सहित 07 नामजद एवं 02 अज्ञात कुल-09 अभियुक्तों के विरूद्ध सोनपुर थाना कांड सं0- 815/24,दिनांक-30.09.24 दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है। > जप्त / बरामद सामानों की विवरणीः- 1. केटामाइन नामक ड्रग्स 10,800 पीस जिसका कुल वजन-2.70 कि०ग्रा० (प्रत्येक शीशी-250 mg)स्कार्पियों-01

➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
1.पु०नि० राजनन्दन, थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना।
2. प्र०पु०अ०नि० विकाश कुमार, सोनपुर थाना।
३. पु०अ०नि० शत्रुधन कुमार, सोनपुर थाना।
4. पु०अ०नि० गणेश पासवान, सोनपुर थाना।
5. पु०अ०नि० रामानंद सिंह, सोनपुर थाना।
6. स०अ०नि० अमित कुमार पाठक, सोनपुर थाना।
7. सि०/89 निखिल कुमार, सोनपुर थाना।
8. सि0/318 पप्पु कुमार, सोनपुर थाना।
9. सि०/898 प्रदीप कुमार कुशवाहा, सोनपुर थाना।
10. सि0/967 ब्रजेश कुमार, सोनपुर थाना।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : बंजरिया गांव में बाढ़ का पानी धीरे धीरे कम होने लगा
गया के इमामगंज में हुए महिला की हत्या कांड का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन, चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में

डीएम हुए सख्त – गौशाले में हुए घोटाले से संबंधित जांच रिपोर्ट तलब

नींद से चालक की आंखे झपकी और दो वाहनों में हो गई आमने सामने की टक्कर, कोई हताहत नहीं।

सिसवन की खबरें : चैनपुर में शंति समिति की हुई बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!