सिसवन की खबरें :   वार्षिक आमसभा का हुआ आयोजन 

सिसवन की खबरें :   वार्षिक आमसभा का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन गंगा जीविका महिला बिकाश स्वलम्बी सहकारी समिति लिमटेड गंगपुर सिसवन के वार्षिक आम सभा 2023_2024 को ftic सभा गार हाई स्कूल चैनपुर मे मंगलवार को दिन के 11 बजे केकिया गया।जिसमे मिना देवी नीलम देवी उपस्तित प्रखंड परियोजना प्रबंधक संदीप कुमार सिंह, सामनवे परबीन कुमार राजेश कुमार. सतीश कुमार स्वेता कुमारी सुनीता देवी रेखा देवी फूलचन देवी इत्यादि उपस्तित हुए।

 

बीडीओ ने विकास कार्यों का किया समीक्षा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में मंगलवार दिन के 12 बजे के करीब प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार कि अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक प्रधान लिपिक प्रखंड नाजिर ,लेखापाल, विकास मित्र, कनिय अभियंता,आईटी सहायक सभी प्रखंड कर्मी शामिल थे।

 

जीरादेई में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम अयोजन।

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत जीरादेई प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को 12 बजे के करीब एक भव्य आयोजन कर स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्र के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक घर के प्रांगण में स्थापित बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व परिसर की सफायी से किया गया। बीडीओ धीरज कुमार दुबे व बीईओ डॉ राजकुमारी सहित जनप्रतिनिधियों ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और स्कूली बच्चों संग मार्च करते हुये आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय परिसर पंहुचे। विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान पर अर्धारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्दघाटन किया गया।

स्मार्ट मीटर के खिलाफ एक दिवसीय धरना।

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को 12 बजे के करीब स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना के पश्चात राजद नेताओं ने बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह को मांग पत्र सौंपा। नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर गरीबों के हीत में नहीं है। इससे गरीबों का शोषण होगा। बिजली कब आएगी और कब कटेगी कोई गारंटी नहीं है।

 

स्वच्छता ही सेवा के तहत बच्‍चों ने रैली निकाला

 

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन में मंगलवार को 11 बजे के करीब स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत बच्चों द्वारा रैली प्रदर्शन कराया गया । जिसमें निर्देशक पंकज कुमार सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार जी के अध्यक्षता में एवं सभी शिक्षक गण तथा सभी स्वच्छता कर्मी के निगरानी में कार्यक्रम कराया गया। जिसमें लोगों को, चलो सफाई की आदत डालें, कूड़े को कूड़ेदान में डालें। एक रुपया रोज के, कचड़ा उठे खोज के। बंद करो बंद करो, खुले में शौच बंद करो ।सभी रोगों की एक दवाई, सभी जगह हो साफ सफाई । स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जान लेवा है। गंदगी से बढ़े बीमारी, स्वच्छता की करें तैयारी।

 

स्मार्ट मीटर के विरोध में  राजद ने दिया घरना-प्रदर्शन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

जीरादेई प्रखंड कार्यालय पर स्मार्ट मीटर को लेकर राजद का घरना-प्रदर्शन।जीरादेई प्रखंड कार्यालय पर मंगलबार 1 बजे के करीब स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर घरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर राजद नेता सह ठेपहाँ पंचायत के बीडीसी दीपक यादव ने बताया की यह स्मार्ट मीटर नहीं चिटर मीटर है जो गरीबों का खून चूसने के लिए लाया गया है। इसके माध्यम से सरकार गरीबों का कमाया पैसा पूजीपतियों के हाथों में पहुँचाना चाहती है।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : बंजरिया गांव में बाढ़ का पानी धीरे धीरे कम होने लगा
गया के इमामगंज में हुए महिला की हत्या कांड का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन, चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में

डीएम हुए सख्त – गौशाले में हुए घोटाले से संबंधित जांच रिपोर्ट तलब

नींद से चालक की आंखे झपकी और दो वाहनों में हो गई आमने सामने की टक्कर, कोई हताहत नहीं।

सिसवन की खबरें : चैनपुर में शंति समिति की हुई बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!