मशरक की खबरें : स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद का धरना प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रखंड राजद अध्यक्ष के द्वारा मशरक प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को राज्य सरकार के खिलाफ धरना दिया गया। राजद के प्रखंड अध्यक्ष वरूण यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन दिया गया। मौके नगर अध्यक्ष बिरेंद्र यादव, पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार, अशोक मांझी, उदय बहादुर राय, मुकेश गुप्ता, सुभाष यादव, विकास कुमार, रवि लोक राय,संजय राय, अजय कुमार, रंधीर यादव, सुमन कुमार, लालबाबू यादव, मंजीत कुमार, राजू खान, धर्मेंद्र राय,शिव कुमार यादव सहित अन्य मौजूद रहें।
प्रखंड अध्यक्ष वरूण यादव ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा कुछ निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को हटाएं, उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिजली बिल भेजकर कार्यालयों का चक्कर लगवाना बंद करें। स्मार्ट मीटर की जगह पुराना मीटर लगवाने का काम करें।
किसान गरीब मजदूर और मध्यवर्ग के लिए 200 यूनिट बिजली फ्री घोषणा करें। नगर पंचायत राजद अध्यक्ष विरेन्द्र राय ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार गरीबों को और गरीब बनाना और अमीरों को अमीर बनानें की साज़िश रच रही है। कार्यक्रम का समापन बीडीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर किया गया।
ग्रामीणों को दी एनपीएस वात्सल्य योजना की जानकारी, बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के बंसोही बेसिक स्कूल के प्रांगण में ग्रामीण बैंक की तरफ से ग्रामीणों को एनपीएस वात्सल्य योजना समेत अन्य योजनाओं की जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर रीजनल मैनेजर मानस कुमार सिन्हा, वित्तीय समावेशन नोडल अभय कुमार, नाबार्ड डीडीएम अंशु माला, एलडीए सेन्ट्रल बैंक प्रदीप कुमार,बनसोही शाखा प्रबंधक अनिमेष
राज मौजूद रहें। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह मौजूद रहें। मौके पर बैंक की तरफ से स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम की जानकारी दी गई और गांव समेत आस पास के इलाक़े को साफ रखने को शपथ दिलाई गई। वहीं बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी और लाभ उठाने के उपाय बताए गए।
दुर्गा पूजा को ले शांति समिति की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर पंचायत प्रतिनिधि , सामाजिक कार्यकर्ता और दुर्गा पूजा कमिटियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष धनंजय राय ने किया वहीं मौके पर मशरक डीएसपी अमरनाथ,इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह,प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू,प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,बीडीसी संजय सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,चन्द्रमा सिंह, वार्ड पार्षद सूरज राम समेत अन्य मौजूद रहें।
थानाध्यक्ष धनंजय राय ने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पूजा कमिटियों की भूमिका भी अहम है। पूजा को लेकर कमिटी के लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। कमिटी के लोग थाने में आवेदन दे दें। लाइसेंस में जो मानक हैं उसका पूरा ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान भीड़ वाले पूजा पंडालों में पटाखे जलाने वालों पर ध्यान दें। इससे बेवजह लोगों को परेशानी हो सकती है। तय रूट से ही विसर्जन का जुलूस निकाला जाएगा।
इसके लिए पूजा कमिटी को लाइसेंस में रूट का जिक्र करना होगा। वहीं पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना होना। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यहां के लोग शांतिप्रिय है, अन्य पर्वो की भांति दुर्गा पूजा का त्योहार भी यहां के लोग मिल जुल कर मनाएंगे। इस दौरान विभिन्न पूजा कमिटी के प्रतिनिधि मौजूद थे। डीएसपी अमरनाथ ने बैठक में शांतिपूर्ण पर्व मनाने की लोगों से अपील की गई। इस दौरान सोशल मीडिया पर अफवाहों से सचेत रहने की बात कही गयी। साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की सूचना उन्हें या थानाध्यक्ष को दें।
यह भी पढ़े
आंदर सीएचसी में नए एक्स-रे मशीन का सिविल सर्जन ने किया उद्घाटन
जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की लद्दाख को लेकर क्या मांगें है?
दो दशक बाद लेबनान में फिर घुसी इजराइली सेना,क्यों?
रघुनाथपुर में स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद ने दिया एकदिवसीय धरना