प्रधान सचिव ने शिक्षकों की समस्या को निदान हेतु संगत आवेदन किया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिवान के जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ने बताया कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी स्थापना (शिक्षा) को आवदेन पत्र लिखकर नव जवलंत प्रारंभिक शिक्षको की समस्या को त्वरित गति से निस्पादन करनेकी अपेक्षा की है उन्होंने बताया की प्रारंभिक शिक्षक समुदाय में काफी असंतोष है। प्रमुख रूप से तथ्यात्मक समस्या निम्न है:-
जुलाई 2023से अक्टूबर 2023तक का बकाया, जनवरी 2024से अप्रैल 24तक का HRA का बकाया, जुलाई 2022के मूल वेतन में वार्षिक वेतन वृद्धि की राशि को जोड़ते हुए वर्द्धित दर पर अनुमान्य महंगाई भता के अंतर राशि का भुगतान
30वर्षो की सफल रूपेण सेवा उपरान्त औपचारिक पत्र निर्गत किया जाय
नियोजित शिक्षकों का विभागीय निदेश के आलोक में कालबद्ध प्रोन्नति का पत्र निर्गत करना वर्ष 2022में नव नियुक्त नियोजित शिक्षक का आपके कार्यालय से वेतन निर्धारण हो जानें के बाद भी प्रखंड संसाधन केंद सिवान में पदस्थापित लेखापाल राहुल कुमार शर्मा की उदासीनता, हठधर्मिता के कारण इससे अच्छादित होने वाले शिक्षक वर्धित दर से भुगतान पाने से वंचित हैं।
इस दिशा में जवाबदेही निर्धारीत करते हुए सम्यक कार्यवाही के साथ भुगतान कराया जाय सहित अन्य समस्या पर विशेष ध्यान रखते हुए अविलंब निष्पादन करे। जिसकी प्रति नवागत जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी हस्तगत कराई गई है। कार्यकारी प्रधान सचिव विश्व मोहन सिंह ने बताया कि महालेखाकार बिहार से वापस आए सेवा पुस्त (मूल) को सेवा निवृत शिक्षको को लौटा दिया जाना प्रमुख हैं।
यह भी पढ़े
सर्व पितृ अमावस्या – पितृ विसर्जन का पुण्यफल कारी श्राद्ध 02 अक्टूबर बुधवार को होगा सम्पन्न
स्मार्ट मीटर के विरुद्ध राजद कार्यकर्ताओ ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धारणा
मशरक की खबरें : स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद का धरना प्रदर्शन
जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की लद्दाख को लेकर क्या मांगें है?
दो दशक बाद लेबनान में फिर घुसी इजराइली सेना,क्यों?
रघुनाथपुर में स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद ने दिया एकदिवसीय धरना