लाल बहादुर शास्त्री व गांधी जयंती पर सिवान ब्लड डोनर क्लब ने थैलेसीमिया व जरूरतमंदो के लिए लगया रक्तदान शिविर
-लगभग पचास रक्तदानियों ने किया रक्तदान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर बुधवार को सिवान सदर अस्पताल के ब्लड बैंक मे सिवान ब्लड डोनर क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग पचास रक्तदानियों द्वारा रक्त दान किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डाक्टर श्री निवास प्रसाद व सदर अस्पताल अधिक्षक डाक्टर अनिल कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डाक्टर श्री निवास प्रसाद ने कहा कि आज लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी जी के जयंती पर सिवान ब्लड डोनर क्लब द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज में लोगों रक्तदान के प्रति जागरूक कर रहीं, जो बहुत ही सराहनीय कार्य हैं। बताते चलें कि सिवान ब्लड डोनर क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सहयोगी के रूप भारतीय जीवन बीमा निगम के लाइफ एडवाइजर सह ब्लड डोनर के सदस्य अतुल कुमार श्रीवास्तव व आनंद प्लाई व सनमाईका के प्रबंधक आनंद मित्तल रहें।
सिवान ब्लड डोनर क्लब के संरक्षक व अध्यक्ष निलेश बर्मा नील ने कहा कि विगत आठ वर्षों सें लगातार थैलेसीमिया जरूरत मंद हजारों लोगों को रक्त देकर सहयोग किया गया। साथ ही हमेशा भविष्य मे भी मेरी टीम द्वारा कोशिश रहेगी कि जरुरतमंदों ब्लड उपलब्ध कराती रहें। सदस्य अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा रक्तदान के लिए लोगों आह्वान किया गया आप सभी के रक्तदान करने से जरुरतमंदों की जान बचाई जा सके यहीं मानवता हैं। इस अवसर पर सचिव सतीश जी, भारत भूषण पांडेय,राकेश सहाय, सुधीर पाठक,राजीव रंजन, राकेश कुमार, डाक्टर रीमझीम, सुनीति श्रीवास्तव, सोनी कुमारी सहित सभी रक्तदानी उपस्थित थे।
———————————–
रक्तदानी, आगत अतिथि व मीडियाकर्मियों को मोमेंटो व सर्टिफिकेट दे किया गया सम्मानित
सिवान: लाल बहादुर शास्त्री व गांधी जयंती के अवसर सिवान ब्लड डोनर क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे रक्तदानी, आगत अतिथि व मीडियाकर्मियों को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों मे सिविल सर्जन डाक्टर श्रीनिवासन प्रसाद, अस्पताल अधिक्षक डाक्टर अनील कुमार, मार्क अस्पताल सह रोटरी अध्यक्ष डाक्टर प्रदीप कुमार, रक्त विरंगना युक्ता नंदनी, अचला तिवारी, रक्तदानी अभय श्रीवास्तव, दिपांकर, नागेंद्र कुमार, शंकर प्रसाद ठाकुर, रणजीत
कुमार, अविनाश कुमार, संदीप तुलस्यान, अमित शाही, मयंक सिंह, मीडियाकर्मी दूरदर्शन के आकाश कुमार, जी न्यूज के अमीत सिंह, राष्ट्रीय सहारा के अरविंद पाठक, दैनिक उजाला के सन्नी बर्मा, सरकार न्यूज के अमीत कुमार, गरीब दर्शन के समरेंद्र ओझा, न्यूज 18 के मृत्युंजय सिंह, लायंस क्लब के जावेद, डीबीडीट के साहिल, ब्लड बैंक कर्मी डाक्टर रीमझीम, सुनीति कुमारी, सोनी कुमारी सहित लगभग सभी मीडिया बंधु, आगत अतिथि व रक्तदानियों को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े
बाढ़ राहत सामग्री लेकर जा रहा वायुसेना का हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त
गाँधी जी की आज एक बार फिर जयंती है।
सर्वोदय मेला में नवरात्रि कलश स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकला
चौदह बाढ़ प्रभावित राज्यों को केंद्र ने दिए 5858 करोड़ रुपये
जन सूराज अधिवेशन में शामिल होने से अमनौर से सैकड़ों लोगों का जत्था रवाना