रेडियो स्नेही पर गांधी जयंती विशेष कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
रेडियो स्नेही, सामुदायिक रेडियो स्टेशन पर आज गांधी जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता पांडेय रामेश्वरी प्रसाद, राजीव रंजन राजू, मनोज कुमार सिंह और डॉ. अली असगर साहब ने अपने विचार व्यक्त किए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मधु सूदन प्रसाद ने किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता पांडेय रामेश्वरी प्रसाद ने गांधी जी के जीवन और उनके सत्य तथा अहिंसा के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने उनके समय में थे। उन्होंने देश को नई दिशा दी और हमें सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।”
राजीव रंजन राजू ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा, “गांधी जी ने अपने जीवन के माध्यम से यह दिखाया कि अहिंसा और सत्य की ताकत से बड़े से बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं। हमें उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है।”
मनोज कुमार सिंह ने महात्मा गांधी के नेतृत्व और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर चर्चा करते हुए कहा, “गांधी जी ने हमें स्वतंत्रता दिलाई, लेकिन उनके सपनों का भारत तब पूरा होगा जब हम सामाजिक समरसता और न्याय की स्थापना करेंगे।”
डॉ. अली असगर साहब ने कहा, “गांधी जी का जीवन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके विचारों में मानवता, शांति, और भाईचारे की भावना समाहित है। हमें उनके आदर्शों को सदैव याद रखना चाहिए।”
कार्यक्रम का समापन गांधी जी के विचारों और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने के संकल्प के साथ हुआ।
यह भी पढ़े
गाँधी जी की आज एक बार फिर जयंती है।
सर्वोदय मेला में नवरात्रि कलश स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकला
चौदह बाढ़ प्रभावित राज्यों को केंद्र ने दिए 5858 करोड़ रुपये
जन सूराज अधिवेशन में शामिल होने से अमनौर से सैकड़ों लोगों का जत्था रवाना