स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन सम्मानित हुए स्वच्छताकर्मी

स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन सम्मानित हुए स्वच्छताकर्मी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित नगर पंचायत कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के समापन दिवस पर राष्ट्रपिता महत्मा गांधी की 158वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रदाजलि दी गई। वहीं नगर नगर पंचायत अध्यक्ष के मुख्य पार्षद रुखसाना परवीन, कार्य पालक पदाधिकारी सुश्री प्रेमशीला,उपमुख्य पार्षद सलमा खातून आदि के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों और नगर पंचायत के कर्मियों को सम्मानित किया गया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार को नगर पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता का सन्देश आमजन को दिया गया।

इस अवसर पर साथ ही, वार्ड पार्षदों, अधिकारियों और कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। वहीं प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बड़हरिया, नया प्राथिमक विद्यालय मीरसुरहिया़ और एनपीएस बड़हरिया के छात्रों शमा नूरी,सब्बा गौसिया, अंशी कुमारी, आदर्श कुमार और गोल्डी कुमारी को रंगोली और निबंध लेखन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन को लेकर पुरस्कृत

किया गया। इस मौके नगर पंचायत कर्मी आशीष कुमार, अरुण सिंह, पीयूष पांडेय, शाहिद खान आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्री चौधरी, राजबलम पर्वत, लियाकत अली,महेश शर्मा, कैसर रजा, मो सलीम अंसारी, फैसल सिद्दीकी, इरशाद अहमद,सताब आलम, गुड्डू सोनी, संतोष कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे।

यह भी पढ़े

लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर सिवान ब्लड डोनर के सहयोग से रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन 

मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री पहुंचा रहा हेलीकॉप्टर हो गया क्रैश

पर्यटन शांति में किस प्रकार योगदान देता है?

भारत को पर्यटन से क्या लाभ हैं?

मध्य विद्यालय बलेथा में गांधी और शास्त्री जयंती का हुआ आयोजन

स्वच्छता के संदेश को प्रसारित कर बापू को दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

error: Content is protected !!