2 माह के बच्चे के साथ 28 घंटे फंसी रही रुखसाना, अचानक आई बाढ़ में फंसे लोगों ने छोड़ दी थी जीने की आस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मारने वाला है भगवान, बचाने वाला है भगवान. ये कहावत बिहार के सीतामढ़ी के बेलसंड के बाढ़ पीड़ितों पर सटीक बैठती है. जिंदगी की आश छोड़ चुके बाढ़ पीड़ितों के लिए एनडीआरएफ की टीम मसीहा के रूप में पहुंची. मधकौल बांध टूटने के बाद गांव में इतनी तेजी से बाढ़ का पानी घुसा कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. कोई खेत में काम कर रहा था तो कोई घर में. ऐसे में आचनक इतनी तेजी से आए पानी ने किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं दिया.
इससे गांव के लोग जहां-तहां घरों की दीवारों पर और ऊंची जगहों पर अपनी जान बचाने के लिए भागे. इसी बाढ़ में फंस गई 2 माह के बच्चे को गोद में लिए हुए रुखसाना और 60 साल के राम विलास.अचानक आई इस बाढ़ में फंसे मधकौल निवासी 60 वर्षीय राम विलास तो पांच इंच की दीवार पर 36 घंटे तक मदद के लिए बैठे रहे कि शायद कोई उन्हें बचा ले. दूसरी तरफ बसौल गांव निवासी रुखसाना अपने दो माह के बच्चे को गोद में लेकर पानी के बीच 28 घंटे तक खड़ी रही और बचाने वाले मसीहा का इंतजार करती रही.
जिले में रौद्र रूप धारण कर चुकी बागमती नदी के कहर से बेलसंड प्रखंड के मधकौल में बांध टूटने के कारण चार गांव के सैकड़ों लोग घंटों फंसे रहे. करीब 30 घंटे से अधिक समय तक पानी के तेज बहाव के बीच लोग अपने-अपने घरों में मदद की आस लगाए कैद रहे.बचाव कार्य के लिए पहुंची एनडीआरएफ की टीम बाढ़ में फंसे लोगों के लिए देवदूत बन गयी.अचानक आई इस बाढ़ में बचने की आस छोड़ चुके लोगों ने जब एनडीआरएफ को देखा तो उनके जीने की नई उम्मीद जगी.
रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल बेलसंड थाने के पीटीसी सिपाही त्रिपुरारी कुमार झा ने बताया कि मधकौल गांव में जहां बांध टूटा था वहां से करीब तीन किमी की दूरी पर स्थित बसौल गांव के सरेह में एक-दो घर दिख रहे थे. वहां आधा दर्जन से अधिक बच्चे और बूढ़ी महिलाएं फंसी हुई थी. इनके बीच अपने दो माह के बच्चे को गोद में लिए रुखसाना 28 घंटे तक मदद की आस में पानी में खड़ी रही.
जैसे ही एनडीआरएफ की टीम बचाव के लिए रुखसाना के घर पहुंची तो उनका दर्द छलक उठा. उन्होंने सबसे पहले अपने गोद लिए बच्चे को एनडीआरएफ टीम के सदस्य को पकड़ा दिया. इस दौरान वह रोते हुए पहले अपने बच्चे को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की गुहार लगाने लगी. बच्चे को गोद में लेने के बाद एनडीआरएफ टीम के सदस्यों की भी आंखें नम हो गयी. एनडीआरएफ टीम ने एक-एक घर में कैद करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और उन्हे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
यह भी पढ़े
किराना व्यवसायी से 20 लाख की लूट:सीतामढ़ी में एसबीआई में जमा कराने के लिए ले जा रहे थे पैसे
मानपुर पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार
सितंबर माह में सारण पुलिस ने विशेष अभियान चला 1228 अभियुक्त किये गिरफ्तार, 12,956 ली० शराब जप्त
नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पिस्टल निकाली और कहा बैग दे दो नहीं तो मार देंगे गोली…भागलपुर में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट
चोरी-छिनतई की मोबाइल दुकान में बेचता था:पूर्णिया में 2 दुकानदार गिरफ्तार, 7 फोन बरामद
हिंदू धर्म में नवरात्र को एक बहुत ही पवित्र अवधि माना गया है
शारदीय नवरात्रि में किस दिन मां का है पंसदीदा भोग, लगाएं भोग होगी मनोकामना पूरी
नवरात्रि कितने प्रकार के होते हैं एवं क्या है उनका महत्व, पढ़ें खबर