जमुई में हार्डकोर नक्सली बालमुकुंद उर्फ गुड्डू यादव गिरफ्तार
चोरमारा स्कूल को उड़ाने सहित कई कांडों का था नामजद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जमुई जिले का हार्डकोर नक्सली गुड्डू यादव उर्फ बालमुकुंद पिता बोढन यादव को बरहट थाना की पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया। हार्डकोर को उसके घर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्मा टांड से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह अपने घर आया था। गिरफ्तार नक्सली को पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई जहां उससे पुछताछ की जा रही है।
हार्डकोर की गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। गिरफ्तार नक्सली पर वर्ष 2009 में प्राथमिक विद्यालय चोरमारा एवं प्राथमिक विद्यालय जमुनियांटाड को विस्फोटक लगाकर उड़ाने का आरोप सहित पुलिस दल को नुकसान पहुंचाने को लेकर वर्ष 2009 में ही सड़क पर आईडी तथा डेटोनेटर लगाने के आरोप को लेकर मामला दर्ज है। हालांकि पुलिस की सक्रियता से आईडी एवं डेटोनेटर को निष्क्रिय कर दिया गया था।
किंतु विद्यालय भवन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।इस मामले को लेकर आरोपी के विरुद्ध बरहट थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी किन्तु घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश को गुप्त सूचना मिली कि हार्डकोर नक्सली बालमुकुंद यादव अपने घर आने वाला है। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार छापेमारी टीम का गठन किया गया जिसमें बरहट थाना की पुलिस बल के साथ एसटीएफ के अधिकारी व जवानों को शामिल किया गया ।
छापेमारी टीम नक्सली के गांव की घेराबंदी कर छापामारी अभियान शुरू किया। इस दौरान पुलिस जब गुड्डू यादव उर्फ बालमुकुंद के घर पहुंची तो वह भागने लगा। तब पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।उसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाना ले आया गया। बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली हार्डकोर नक्सली अर्जुन कोड़ा और बालेश्वर कोड़ा दस्ते का सक्रिय सदस्य था।
यह भी पढ़े
मानपुर पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार
सितंबर माह में सारण पुलिस ने विशेष अभियान चला 1228 अभियुक्त किये गिरफ्तार, 12,956 ली० शराब जप्त
नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पिस्टल निकाली और कहा बैग दे दो नहीं तो मार देंगे गोली…भागलपुर में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट
चोरी-छिनतई की मोबाइल दुकान में बेचता था:पूर्णिया में 2 दुकानदार गिरफ्तार, 7 फोन बरामद
हिंदू धर्म में नवरात्र को एक बहुत ही पवित्र अवधि माना गया है
शारदीय नवरात्रि में किस दिन मां का है पंसदीदा भोग, लगाएं भोग होगी मनोकामना पूरी
नवरात्रि कितने प्रकार के होते हैं एवं क्या है उनका महत्व, पढ़ें खबर