सितंबर माह में  सारण पुलिस ने  विशेष अभियान चला 1228 अभियुक्‍त किये  गिरफ्तार, 12,956 ली० शराब जप्त 

सितंबर माह में  सारण पुलिस ने  विशेष अभियान चला 1228 अभियुक्‍त किये  गिरफ्तार, 12,956 ली० शराब जप्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भण्डारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए माह-सितंबर में विशेष अभियान चलाकर कुल-1228 (बारह सौ अट्ठाईस) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया,

जिसमें हत्या के कांड में-15, दहेज हत्या के कांड में-02, हत्या के प्रयास में-77, लूट के कांड में-19, डकैती कांड में-02, आर्म्स अधि० के कांड में-19, एन०डी०पी०एस० एक्ट में-04, अपहरण के कांड में-28, पॉक्सो के कांड में-05, बलात्कार के कांड में-05, एस०सी० एक्ट के कांड में-13, पुलिस पर हमला के कांड में-28, आई०टी० एक्ट० अधि०-06, अन्य विशेष प्रतिवेदित कांड में-103, खनन के कांड में-62, मद्यनिषेध में 502, वारंट में 300 तथा अन्य कांडों में 38 अभियुक्त शामिल हैं।

 

इस अवधि में लंबित वारंट के निष्पादन को दृष्टिगत रखते हुए वारंट-1625 एवं कुर्की-46 का निष्पादन किया गया।पूरे माह के दौरान चलाये गये इस विशेष अभियान में देशी / विदेशी / स्प्रीट शराब-12,956 ली०, गांजा-15.48 ग्राम, स्मैक-86 ग्राम, देशी कट्टा/देशी पिस्टल-15, कारतूस-20, खोखा / मैग्जीन-77, मोटरसाईकिल-74, तीन पहिया / चार पहिया वाहन-27, भारी वाहन-114, नाव-03, मोबाइल-48, अपहृता-19, अर्धनिर्मित बैरल-04, ड्रील मशीन-01, एयरगन-01, रिक्शा-02, गैस

 

सिलेंडर-11, मवेशी-16, चाकू-05, तास-05 सेट, मिक्सर मशीन-01, मोटर-01, ई-रिक्शा-01, एम०आर०एफ० मशीन-01, केटामाईन ड्रग 2.7 कि0ग्रा0, नाग देवता का प्रतीमा-02, घंटी-01, सोने का लॉकेट-01 एवं नगद राशि-1,43,362 रूपया जप्त / बरामद किया गया। जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 65,70,500 रूपया जुर्माना राशि वसूली गई। अवैध रूप से चल रहे 01 मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। साथ ही देशी शराब की 101 भट्ठीयो को ध्वस्त कर लगभग 50,000 लीटर अर्धनिर्मित शराब / पास विनष्ट किया गया।

 

मकेर थानान्तर्गत मिट्टी के नीचे रखे 845 लीटर स्प्रीट की बड़ी खेप बरामद।

पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार मद्यनिषेध कानून के सफल क्रियान्वयन हेतु लागातार कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-218/24 दिनांक-30.09.24 में गिरफ्तार हुए अभियुक्त मुन्ना महतो, पिता-शिवलाल महतो, ग्राम जगदीशपुर, थाना मकेर, जिला- सारण के द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति ब्यान एवं इनके निशानदेही पर ग्राम हैजलपुर नट टोली स्थित केरवानी के पास पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के क्रम में खेत में मिट्टी के नीचे से कुल-845 ली० स्प्रीट बरामद किया गया। इस संबध में मकेर थाना कांड संख्या-242/24 दिनांक-01. 10.2024, धारा-274/275 बि०एन०एस० एवं 30 (ए) बि०म०नि०उ०अधि० दर्ज किया गया है। इस कारोबार में संलिप्त स्प्रीट कारोबारियों / माफियाओं की गिरफ्‌तारी हेतु लागातार छापामारी जारी है।
जप्त सामानों की विवरणीः- स्प्रीटः-875 लीटर। ▶ छापामारी में शामिल पदाधिकारी / कर्मीः- पु०अ०नि० रविरंजन कुमार थानाध्यक्ष मकेर, पु०अ०नि० अखिलेश कुमार एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।

यह भी पढ़े

नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

पिस्टल निकाली और कहा बैग दे दो नहीं तो मार देंगे गोली…भागलपुर में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट

चोरी-छिनतई की मोबाइल दुकान में बेचता था:पूर्णिया में 2 दुकानदार गिरफ्तार, 7 फोन बरामद

हिंदू धर्म में नवरात्र को एक बहुत ही पवित्र अवधि माना गया है

शारदीय नवरात्रि में किस दिन मां का है पंसदीदा भोग, लगाएं भोग होगी मनोकामना पूरी

नवरात्रि कितने  प्रकार  के होते हैं एवं क्‍या है उनका  महत्‍व, पढ़ें खबर

Leave a Reply

error: Content is protected !!