ईरान और इजरायल में तनाव को लेकर पीएम ने बुलाई उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक

ईरान और इजरायल में तनाव को लेकर पीएम ने बुलाई उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

ईरान को करारा जवाब देने की तैयारी में इजरायली सेना

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

इजरायल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव और पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति की तत्काल बैठक बुलाई। बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पश्चिम एशिया में उभरते संकट पर गहन चर्चा की।

बैठक में इजरायल पर ईरानी हमले के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की गई। समिति ने पश्चिम एशिया के मौजूदा घटनाक्रम को बेहद चिंताजनक बताया। बैठक में ईंधन समेत अन्य उत्पाद की आपूर्ति में पड़ने वाले असर पर भी विचार-विमर्श किया गया। भारत ने सभी पक्षों से तुरंत कूटनीति और बातचीत के माध्यम से मुद्दों को सुलझाने की अपील की।

इजरायल और हमास के बीच जंग में हमास के ज्यादातर कमांडर मारे गए हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक में तुल्कर्म शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में 18 फिलिस्तीनी मारे गए। इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसकी वायु सेना ने एक हमले में तुल्कर्म में हमास नेटवर्क के प्रमुख को मार गिराया है।

वहीं इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गुरुवार रात को घोषणा की कि वेस्ट बैंक के तुल्कर्म में हमास नेटवर्क के प्रमुख जही यासर अब्द अल-रजेक औफी को मार गिराया। आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि औफी ने दो सितंबर को एटरेट में कार-बमबारी हमले की योजना बनाई और उसका नेतृत्व किया था।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी अपनी भूमिका के तहत वेस्ट बैंक क्षेत्र में बड़ी संख्या में हमास आतंकवादियों को हथियार की आपूर्ति की। वेस्ट बैंक की तरफ से इजरायल के समुदायों की ओर अतिरिक्त हमलों की योजना बनाई और उनका नेतृत्व किया था।

हमास नेटवर्क के प्रमुख का कर दिया सफाया

बयान में कहा गया है कि ओफी ने वेस्ट बैंक में इजरायलियों के खिलाफ कई हमलों की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने में भाग लिया, उसने हमास नेटवर्क को मजबूत करने और महत्वपूर्ण गोलीबारी हमलों और कार बम विस्फोटों को अंजाम देने में क्षेत्र में अतिरिक्त आतंकवादियों की सहायता करने के लिए काम किया।

इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा कि अब औफी दुनिया को कभी परेशान नहीं कर पाएगा। क्योंकि उसके साथ-साथ, कई अन्य महत्वपूर्ण आतंकवादी जो तुल्कर्म में नेटवर्क का हिस्सा थे, उनका सफाया कर दिया गया है

ईरान को करारा जवाब देने की तैयारी में इजरायली सेना

ईरान ने मंगलवार रात को इजरायल को निशाना बनाकर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया हालांकि हमले ज्यादा सटीक नहीं थे। वहीं, अब इजरायल भी पलटवार करने की तैयारी में है। तेल अवीव के घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि इजरायल कथित तौर पर कुछ ही दिनों में बहुत महत्वपूर्ण जवाबी कार्रवाई करेगा।

तेल उत्पादक या बिजली संयंत्रों में निशाना बना सकता है इजरायल

इजरायल संभवतः ईरान की प्रमुख तेल उत्पादक संयंत्रों को निशाना बनाएगा या ईरान के प्रमुख बिजली संयंत्रों पर हमला भी कर सकता है। यदि वास्तव में ऐसा होता है, तो यह अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण पहले से ही तनावग्रस्त ईरान की अर्थव्यवस्था को करारा झटका देगा, साथ ही इसके बुनियादी ढांचे और ऊर्जा सुरक्षा को भी झटका देगा। इज़राइल आगे चलकर ईरान के अन्य रणनीतिक स्थानों को भी निशाना बना सकता है।

 हिजबुल्लाह के अंत का लक्ष्य लेकर इजरायली सेना लगातार लेबनान पर हमला कर रही है। इसी बीच इजरायली सेना को एक और बड़ी सफलता मिली है।

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के दामाद  हसन जाफर अल-कासिर को इजरायली सेना ने ढेर कर दिया है। पिछले हफ्ते बेरूत में  हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी। बुधवार को दमिश्क में हसन जाफर अल-कासिर की मौत हुई। इस हमले में लेबनान के दो और लोग मारे गए थे।

हिज्बुल्लाह से जुड़े लेबनान के अल-मायदीन नेटवर्क का कहना है कि इन धमाकों के बाद सीरिया के एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया गया है।  लटाकिया और टार्टस में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है।

ईरान के मिसाइल हमलों का इजरायल ने दिया जवाब

वहीं, मंगलवार देर रात  ईरान ने इजरायल पर 181 बैलिस्टिक मिसाइल दागे थे। ईरान ने कहा था हसन नसरल्लाह की मौत का यह बदला है। वहीं, ईरान के हमले पर इजरायल ने भी करारा जवाब देने की बात कही थी। ईरान के मिसाइल हमलों के दो दिन बाद इजरायल ने हसन नसरल्लाह के दामाद को मौत के घाट उतार दिया है। इजरायल ने एक बार फिर ईरान को चैलेंज कर दिया है। अब देखना होगा कि अब ईरान क्या करता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!