किशनगंज में फाइनेंस कर्मी से लूट, गोली मारकर बदमाशों ने छीन लिए लाखों रुपए
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के किशनगंज जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र के धनतोला इलाके में गुरुवार को दिन दहाड़े एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने साढ़े आठ लाख रुपए लूट लिए. अपराधियों ने फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस दौरान जागरण फाइनेंस कर्मी के कर्मचारी उत्तम बर्मन को गोली लगी है, जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए किशनगंज मुख्यालय भेजा गया है.
दिन दहाड़े घटित इस घटना के पूरे इलाके में दहशत है.घटना की जांच में जुटी पुलिस जानकारी के अनुसार, कंपनी के कर्मी धनतोला स्थित स्टेट बैंक की शाखा में राशि जमा करवाने जा रहे थे, तभी बांस झाड़ी के समीप एक ब्लैक रंग के अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने फायरिंग करते हुए रुपए से भरे बैग को छीन भाग निकले.
अपराधियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ मंगेश कुमार भी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़े
बिहार के गया में माइक्रो फाइनेंस बैंक में लूट, बैंक डायरेक्टर समेत 3 को मारी गोली, मचा हड़कंप!
मॉर्निंग वॉक पर निकले RJD प्रदेश महासचिव को मारी गोली, हालत गंभीर
एनआईए के डीएसपी को सीबीआई और एनआइए की टीम ने 20 लाख घूस लेते रंगे हाथों दबोचा।
डॉ. ज्वाला प्रसाद को ऑक्सफोर्ड में मिला महात्मा गांधी पुरस्कार
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार ने मनाया अपना आठवां स्थापना दिवस समारोह।