एमएलसी सच्चितनन्द राय ने अमनौर का दौरा कर समर्थकों से मिले
अमनौर कल्याण पंचायत के घायल मुखिया पति से मिलकर पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर करवाई की मांग किया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर सारण एमएलसी सच्चितानंद राय अपने कार्यकर्ताओं समर्थको से मिलकर उनका हाल समाचार लिया।शनिवार की संध्या उन्होंने अमनौर हरनारायण पंचायत के मुखिया निर्मला सिंह के घर पहुँच गत दिनों हुए उनके पति की मृत्यु पर शोक सम्बेदना प्रकट किया।
उन्होंने उनके पूरे परिवार से मिलकर सांत्वना दिया।ततपश्चात अमनौर कल्याण पंचायत के पहाड़पुर गांव पहुँच मारपीट में घायल मुखिया पति चुनमुन सिंह से मिलकर उस दिन के घटना से औगत हुए ।इस तरह की घटना का निंदा करते हुए मुखिया परिवार को सांत्वना दिया कि उनके हर दुःख सुख में साथ रहेंगे।
उन्होंने इस घटना के सम्बंध में एसपी से बात करके दोषियों के विरुद्ध करवाई का पहल कि जायेगी।उस दिन से आज तक पुलिस अधिकारी के हर गतिविधि के सम्बंध में जनकारी लेंगे।एक जनप्रतिनिधि के साथ इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया लेकिन किसी तरह की कोई करवाई नही हुई क्या कारण हो सकता है।
अमनौर पुलिस की इसकी क्या भूमिका है।अपने स्तर से जनकारी लेंगे।प्रशासन से आग्रह किया कि बिना पक्षपात किये हुए दोषियों के विरुद्ध करवाई होनी चाहिए।जिससे इस तरह की घटना का पुनरावृति न हो।इस दौरान पहाड़पुर गांव के लोगो ने इनसे मिलकर स्टेट हाइवे मुख्य सड़क से इस गांव को जोड़ने निर्माण करवाने का आग्रह किया।
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह पूर्व जिला पार्षद बिकर्मा माँझी मुखिया ई प्रतीक मुखिया प्रतिनिधि दिलीप प्रसाद मुखिया पंकज यादव सुनील सिंह स्वामी सिंह बिकाश सिंह सुरेश सिंह समेत दर्जनों समर्थक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मोदी जी डराते, धमकाते हैं फिर शिवाजी की प्रतिमा के सामने झुकते है- राहुल गाँधी
वाहन जाँच के दौरान चोरी के मोटरसाईकिल के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार
रघुनाथपुर में बढ़ी अपराधिक वारदाते : दिनदहाड़े सीएसपी लूट के बाद हुई चैन स्नैचिंग