औरंगाबाद में लूट की घटना में शामिल 11 में से दो अपराधी देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार, लूटी गई सामग्री बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
औरंगाबाद नबीनगर के एनटीपीसी थाना अंतर्गत एडीएस कंपनी के पंप ऑपरेटर से पिस्टल की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 11 अपराधियों में से दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से एक देसी पिस्टल जब्त करते हुए लूटी गई सामग्री बरामद किया गया है। इस संबंध में सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है।
प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि पंप ऑपरेटर वेद प्रकाश ने घटना के संबंध में 18 सितंबर को एनटीपीसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा बताया था कि 10 से 12 की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा उनकी कनपटी पर पिस्टल सटाकर 600 लीटर डीजल और तीन बैटरी तथा एक ड्रम लूट लिए गए थे।मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अंबरीष राहुल के निर्देशन में सदर एसडीपीओ 1 के नेतृत्व में कांड के सफल उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया था और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
उक्त गठित टीम में जिला आसूचना इकाई, अंचल पुलिस निरीक्षक नवीनगर, थानाध्यक्ष नवीनगर, थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ,बारुण सौरभ कुमार, बड़ेम थानाध्यक्ष सिमरन राज एवं एनटीपीसी खैरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वैज्ञानिक पद्धति के सहयोग से कांड का सफल उद्भेदन किया गया एवं घटना में संलिप्त आकाश कुमार को गिरफ्तार कर उसका स्वीकारोक्ति बयान लिया गया।
जिसने घटना में अपने संलिपिता स्वीकार करते हुए इसमें शामिल 11 अपराधकर्मियों का नाम पता बताया।आकाश के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल बरामद गई तथा घटना में लूटे गए तेल को खरीदने वाले नबीनगर के तेतरिया गांव निवासी राम अयोध्या चौहान उर्फ भूली चौहान को गिरफ्तार कर उसके पास से 150 लीटर डीजल को 50 लीटर वाले तीन गैलन के साथ बरामद किया गया।
इस क्रम में कर्मा गांव के 1 अपराधकर्मी के घर से लूटे गए बैटरी को बरामद कर लिया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त दो गाड़ियों में से एक गाड़ी को बरामद किया गया है। अन्य फरार अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
क्या पराली प्रबंधन की सारी योजना सिर्फ कागजों तक ही सिमटी हुई?
मोदी जी डराते, धमकाते हैं फिर शिवाजी की प्रतिमा के सामने झुकते है- राहुल गाँधी
एमएलसी सच्चितनन्द राय ने अमनौर का दौरा कर समर्थकों से मिले
मोदी जी डराते, धमकाते हैं फिर शिवाजी की प्रतिमा के सामने झुकते है- राहुल गाँधी
वाहन जाँच के दौरान चोरी के मोटरसाईकिल के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार
रघुनाथपुर में बढ़ी अपराधिक वारदाते : दिनदहाड़े सीएसपी लूट के बाद हुई चैन स्नैचिंग