महावीरी विजयहाता में आयोजित 35 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन
23 स्वर्ण, 16 रजत तथा 16 कांस्य पदक के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र का रहा दबदबा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
विद्या भारती के तत्वावधान में लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा शहर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, में चल रही 35 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन पाँचवें दिन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक शिक्षा समिति के प्रदेश मंत्री डॉ सुबोध कुमार थे।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का वृत्त प्रस्तुत करते हुए क्षेत्रीय खेल प्रमुख तथा प्रतिनियुक्त राष्ट्रीय खेल-अधिकारी फणीश्वर नाथ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के 11 में से 9 क्षेत्रों के कुल 421 प्रतिभागियों ने 35 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शिरकत की। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र ने सबको पीछे छोड़ते हुए 23 स्वर्ण, 16 रजत तथा 16 कांस्य पदकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि 12 स्वर्ण, 10 रजत एवं 6 कांस्य पदकों के साथ दक्षिण मध्य क्षेत्र दूसरे स्थान पर और 10 स्वर्ण, 6 रजत तथा 8 कांस्य पदकों के साथ दक्षिण क्षेत्र तीसरे स्थान पर रहा।
उल्लेखनीय हो कि इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम, 17 वर्ष से कम तथा 19 वर्ष से कम – इन तीनों आयुवर्गों में बालक एवं बालिका प्रतिभागी अलग-अलग स्पर्द्धा करते हैं। इनमें स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी भारत सरकार द्वारा आयोजित एसजीएफआई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सीधे-सीधे क्वालिफाई कर जाते हैं। इसलिए खिलाड़ियों में स्वर्ण पदक जीतने की होड़ लगी रहती है।
मुख्य अतिथि डॉ सुबोध कुमार ने अपने संबोधन में संघके’पंच-सिद्धांतों’- सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी तथा नागरिक कर्तव्य बोध का का ज़िक्र करते हुए खेलकूद के महत्व तथा शिक्षा एवं जीवन पर उसके प्रभावों की चर्चा की। समापन समारोह में विद्यालय के संरक्षक सुनील दत्त शुक्ल, विद्यालय के सचिव ओमप्रकाश दुबे,सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, समिति सदस्य डॉ राकेश कुमार, सुभाष सिंह, डॉ शरद चौधरी, प्रभात रंजन, शम्भु गुप्ता प्राचार्या सिमी कुमारी, प्राचार्या सुमन कुमारी एवं बरहन के प्राचार्य ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव आदि विशेष रूप से शामिल हुए। मंच संचालन आचार्य सुब्रत दत्त तथा प्रीति कुमारी ने किया।
ध्यातव्य है कि इस 35वें राष्ट्रीय खेलों तथा संबंधित व्यवस्थाओं की निरंतर निगरानी एवं निर्देशन के लिए लोक शिक्षा समिति, बिहार के सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, प्रांतीय खेलकूद मार्गदर्शक एवं बेगूसराय विभाग के जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव ओमप्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, प्राचार्य शंभु शरण तिवारी तथा महावीरी शिशु मंदिर, मख्दुमसराय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार सिंह , उपप्राचार्य आशुतोश कुमार का कोर ग्रुप विद्यालय परिसर में निगरानी एवं सहयोग हेतु लगातार बना रहा।
साथ ही महावीरी विजयहाता विद्यालय के सारे आचार्य बंधु-भगिनी तथा सेवक-सेविकाएँ सभी व्यवस्थाएँ बनाए रखने में अहर्निश लगे रहे, ताकि किसी भी प्रतिभागी भैया-बहन तथा संरक्षक आचार्य बंधु-भगिनी को कोई असुविधा न हो। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि दक्षिण भारतीय क्षेत्रों के लगभग 150 प्रतिभागी एवं उनके मार्गदर्शक आचार्य बंधु-भगिनी आज विद्यालय परिसर में रहने वाले हैं और उनका प्रस्थान कल रविवार को हो पाएगा।
बिहार क्षेत्र में महावीरी विद्यालय सिवान का रहा दबदबा
अखिल भारतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार क्षेत्र को कुल 47 पदक मिले हैं, जिसमें अकेले महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता को 16 पदक प्राप्त हुए। बताते चलें कि बिहार क्षेत्र में उत्तर बिहार प्रांत, दक्षिण बिहार प्रांत और झारखंड प्रांत आता है। इस क्षेत्र को कुल 47 पदक, जिनमें 04 स्वर्ण 08 रजत और 35 कांस्य पदक मिला हैं।
यह भी पढ़े
पूर्णिया तनिष्क शोरूम ज्वेलरी लूट मामले में थाने को बर्खास्त करें- आईजी शिवदीप लांडे
सिसवन की खबरें : सिसवन थाना में दो भूमि विवाद का हुआ निपटारा
एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बढ़त
रघुनाथपुर में स्वच्छता अभियान की उड़ रही है धज्जियां, प्रखंड परिसर में लोग फैलाते है गंदगी
नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चन्द्रघण्टा की पूजा, जानिए पूजन विधि, महत्व और मंत्र
गजब है! बीडीओ मैडम की गाड़ी पर दो-दो स्टेट की नंबर प्लेट, आगे बिहार, पीछे यूपी
हथियार के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
बिहार में बालू माफियाओं ने रेड मारने गई टीम पर किया हमला
हमने अपना धैर्य क्यों खो दिया है- सुप्रीम कोर्ट