श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलशयात्रा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला मशरक प्रखंड के सोनौली शिव मंदिर परिसर में शनिवार की सुबह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को ले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या पुरुष व महिलाएं पीला वस्त्र धारण कर शामिल हुए। कलश यात्रा के दौरान भगवान के जयकारे से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा। कलश यात्रा मंदिर के प्रांगण में पहुंचने के बाद सात दिनों तक चलने वाले महायज्ञ की शुरुआत हुई।
यजमान पूर्व मुखिया संतोष परमार और यजमान धर्मपत्नी विनीता सिंह ने माथे पर श्री मद भागवत ग्रंथ को माथे पर रखकर कलशयात्रा में शामिल हुए। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरने का कार्य किया गया। जल भरने के बाद कलश यात्रा गांव का भ्रमण करते हुए वापस शिव मंदिर पहुंची।
जहां वृंदावन से पहुंचे स्वामी श्री बलरामाचार्य महाराज की देखरेख में विधिवत मंत्रोच्चार के बीच 11 अक्टूबर तक चलने वाले सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की शुरुआत की गई। यज्ञ आयोजन समिति के रामनरेश सिंह , रविन्द्र सिंह, रमेश सिंह,संत सिंह,मंजीत सिंह, प्रिंस सिंह ने बताया कि 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलने वाले भागवत ज्ञान महायज्ञ में प्रतिदिन संध्या 7 बजें से प्रवचन एवं कथा का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़े
एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बढ़त
जमीन सर्वे में गड़बड़ियों को लेकर भाकपा का 15 अक्टूबर से धरना-प्रदर्शन
महावीरी विजयहाता में आयोजित 35 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन
पूर्णिया तनिष्क शोरूम ज्वेलरी लूट मामले में थाने को बर्खास्त करें- आईजी शिवदीप लांडे
सिधवलिया की खबरें : एसपी ने एसडीपीओ कार्यालय और थाना का किया निरीक्षण
सिसवन की खबरें : सिसवन थाना में दो भूमि विवाद का हुआ निपटारा