मशरक में बनेगा विधुत शक्ति उपकेंद्र, ग्रामीण इलाकों में होंगी निर्बाध विधुत आपूर्ति
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के चांद कुदरिया गांव में ग्रामीण इलाकों में निर्बाध रूप से विधुत आपूर्ति को लेकर विधुत उप केन्द्र का निर्माण किया जाएगा। इसकी जानकारी सीओ मशरक सुमंत कुमार ने दी। इसके लिए चांद कुदरिया गांव में खाता नम्बर 299 खेसरा 1810 में चार एकड़ चार कट्ठा तीन धूर जमीन का चयन किया गया है।
आपकों बता दें कि मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर के पास बने विधुत शक्ति उपकेंद्र से पूरे इलाके में विधुत आपूर्ति की जाती है। वहीं मामूली दिक्कतों में पूरे इलाके की विधुत आपूर्ति बंद हो जाती है। इसी को लेकर बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने बताया कि मशरक के ग्रामीण इलाके चांद कुदरिया, कर्ण कुदरिया, हरपुरजान, सुंदर,अरना समेत अन्य इलाकों के लिए निर्बाध
विधुत आपूर्ति के लिए मशरक के चांद कुदरिया गांव में विधुत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण कार्य कराया जाना हैं जो उनके अथक प्रयास से हुआ है इसके लिए जमीन की वस्तु स्थिति का आंकलन अंचल कार्यालय के माध्यम से किया जा रहा है। सारी कागज़ी प्रकिया पूरी होने पर टेंडर निकाल कार्य शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा हो जानें पर ग्रामीण इलाके में निर्बाध विधुत आपूर्ति हो जाएंगी जिससे उस इलाके के लोगों को फायदा होगा।
यह भी पढ़े
एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बढ़त
जमीन सर्वे में गड़बड़ियों को लेकर भाकपा का 15 अक्टूबर से धरना-प्रदर्शन
महावीरी विजयहाता में आयोजित 35 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन
पूर्णिया तनिष्क शोरूम ज्वेलरी लूट मामले में थाने को बर्खास्त करें- आईजी शिवदीप लांडे
सिधवलिया की खबरें : एसपी ने एसडीपीओ कार्यालय और थाना का किया निरीक्षण
सिसवन की खबरें : सिसवन थाना में दो भूमि विवाद का हुआ निपटारा