नवरात्र में सिद्धिधात्री मंदिर में माता के दर्शन को भक्तों की उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक नगर पंचायत के डाक-बंगला चौंक पर बना सिद्धिधात्री मंदिर में नवरात्र पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं। मंदिर सारण, सिवान और गोपालगंज के सीमा से जुड़े होने की वजह से भक्तों की भीड़ उमड़ती है। इस मंदिर में उपरी तल्ला पर मां सिद्दीदात्री की भव्य प्रतिमा स्थापित है।
जहां सालो भर पूजा अर्चना होती है। वहीं सबसे उपर तल्ले पर भारत माता की प्रतिमा स्थापित की गयी हैं जहां सुबह शाम आरती होती है। जिसमें भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ जाती है। शारदीय नवरात्र एवं चैत नवरात्र के मौके पर यहां दूर दूर से भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। पूजा अर्चना कर लोग मन्नत मांगते है।
भक्त रामकुमार रस्तोगी ने बताया कि जो लोग सच्चे मन से श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना कर मन्नत मानते हैं, मां उनकी मुरादें पूरी करती हैं। नवरात्र में सबसे नीचे मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जाती है। भारी भीड़ उमड़ने से यहां सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी को मेला लगता है, जहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आयोजन समिति के अलावे पुलिस बल की विशेष व्यवस्था की जाती है।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोड़ मालिक ने बताया कि मां सिद्धिदात्री मंदिर आस्था, विश्वास व भक्ति की मिसाल हैं। ऐसी मान्यता है कि जो भी लोग यहां सच्चे मन से अपने पुत्र-पुत्री की शादी के लिए आते है या कोई दम्पती पुत्र पाने के लिए मां के दरबार में आता है तो वह निराश नही लौटता है। उसकी हर मुरादे मां पूरी कर देती है।
यह भी पढ़े
एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बढ़त
जमीन सर्वे में गड़बड़ियों को लेकर भाकपा का 15 अक्टूबर से धरना-प्रदर्शन
महावीरी विजयहाता में आयोजित 35 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन
पूर्णिया तनिष्क शोरूम ज्वेलरी लूट मामले में थाने को बर्खास्त करें- आईजी शिवदीप लांडे
सिधवलिया की खबरें : एसपी ने एसडीपीओ कार्यालय और थाना का किया निरीक्षण
सिसवन की खबरें : सिसवन थाना में दो भूमि विवाद का हुआ निपटारा