अमेठी हत्याकांड पर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान,कहा-योगी सरकार जब एक्शन ले तो रोना मत
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में अहोरवा भवानी चौराहे पर गुरुवार शाम घर में शिक्षक,उसकी पत्नी और दो बच्चों की गोली मार कर हत्या कर दी गई।इस हत्याकांड पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है।मांझी ने कहा कि इस घटना पर योगी सरकार जब कार्रवाई करे तो विपक्ष रोए नहीं।मांझी ने इस घटना पर दुख जताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अमेठी हत्याकांड पर दुख जताया।मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अमेठी में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गई निर्मम हत्या की घटना चिंताजनक है।उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए ताकि अपराधियों में खौफ बना रहे एवं पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी व अन्य उचित राहत मुहैया कराई जाए।साथ ही विपक्ष से निवेदन है कि जब योगी जी की सरकार एक्शन ले तो विलाप ना करें।
अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में अहोरवा भवानी चौराहे पर शिक्षक सुनील भारती अपनी पत्नी पूनम भारती (30), बेटी दृष्टि (6) और बेटी लाडो (2) के साथ किराए पर रहते थे।सुनील भारती सिंहपुर ब्लॉक के पनहौना प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे।गुरुवार शाम कातिलों ने घर में घुसकर शिक्षक सुनिल भारती,उनकी पत्नी पूनम भारती और उनके दो मासूमों को गोलियों से भून दिया।कातिलों ने मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सुनील भारती को तीन गोलियां मारी गई थीं।वहीं पूनम को दो गोलियां और दोनों बच्चों को एक-एक गोली मारी गई थी।
इस हत्याकांड में पुलिस का कहना है कि सुनील भारती के परिवार की हत्या का कनेक्शन एक्स्ट्रा मैरिटेल अफेयर से जुड़ा है।मृतक टीचर सुनील भारती की पत्नी पूनम का इस कांड़ के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा के साथ अफेयर था।सुनील को भी इसकी जानकारी थी।सुनील ने उसे चंदन से दूर रहने को कहा था।पूनम ने चंदन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़े
एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बढ़त
जमीन सर्वे में गड़बड़ियों को लेकर भाकपा का 15 अक्टूबर से धरना-प्रदर्शन
महावीरी विजयहाता में आयोजित 35 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन
पूर्णिया तनिष्क शोरूम ज्वेलरी लूट मामले में थाने को बर्खास्त करें- आईजी शिवदीप लांडे
सिधवलिया की खबरें : एसपी ने एसडीपीओ कार्यालय और थाना का किया निरीक्षण
सिसवन की खबरें : सिसवन थाना में दो भूमि विवाद का हुआ निपटारा