बिहार एसटीएफ और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में बड़ी संख्या में हथियार बरामद, शातिरों से चल रही पूछताछ
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार एसटीएफ मुजफ्फरपुर फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाकर शहर के बड़े व्यवसायी के यहां बॉडीगार्ड की नौकरी करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीनों को सदर व ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र से दबोचा गया है.
पकड़े गए बदमाशों की पहचान भोजपुर जिला के बहोरनपुर थाना के टिकापुर निवासी मुन्ना राय, भोजपुर के ही रघुनाथपुर थाना के आलोक कुमार मिश्रा , रोहतास जिला के कछवां थाना के मंगराव निवासी धनंजय चौबे और गया जिला के आतीं थाना के पिंटू शर्मा उर्फ मुकेश के रूप में किया गया है.
इनके पास से 0.32 बोर का तीन रेगुलर पिस्टल, बारह बोर का एक डीबीएल बंदूक, 52 जिंदा कारतूस, मैगजीन छह, फर्जी आर्म्स लाइसेंस चार, फर्जी बीएसएफ का पहचान पत्र एक व चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है.पूछताछ जारी चारों से पूछताछ करने के बाद बिहार एसटीएफ की टीम ने चारों को सदर व ब्रह्मपुरा पुलिस के हवाले कर दिया है. मुन्ना राय व धनंजय चौबे से सदर थाने पर पूछताछ की जा रही है.
वहीं, आलोक कुमार मिश्रा व पिंटु शर्मा उर्फ मुकेश से ब्रह्मपुरा पुलिस जानकारी जुटा रही है. मामले को लेकर दोनों थाने में शुक्रवार देर शाम तक अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद जारी थी. बिहार एसटीएफ की ओर से जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति में मुन्ना राय को गिरोह का सरगना व आर्म्स तस्कर बताया गया है.
उसके द्वारा ही सभी लोगों को फर्जी आर्म्स लाइसेंस व हथियार मुहैया कराए जाने की बात कही गयी है. इस संदर्भ में पटना के एसके पुरी थाना और मुजफ्फरपुर जिले के सदर व ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की जानकारी एसटीएफ की ओर से दी गयी है.
यह भी पढ़े
बाइक लिफ्टर गिरोह का खुलासा, चोरी की पांच बाइक के साथ चार गिरफ्तार
पत्नी के अवैध संबंध ने चलवायी युवक पर गोली, सउदी अरब में रची गयी थी हत्या की साजिश
बिहार में दस दिन पहले लव मैरिज, 11वें दिन मारी गोली
छपरा में नाबालिग बच्ची से नाबालिग रिश्तेदार ने किया रेप, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
बिहार की 21 नदियां लाल निशान से ऊपर
ट्रेन की चपेट में आने से मृत अज्ञात वृद्ध महिला की हुई पहचान, परिजनों में छाया मातम
गया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई। एक लाख का इनामी कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
छात्रों के बींच अर्द्धवार्षिक परीक्षा का प्रगति पत्रक हुआ वितरित
नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की हुई पूजा अर्चना
सारण में अवैध बालू परिवहन की पुष्टि होने पर थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन अधिकारी निलंबित