जीरादेइे के शशांक एयर इंडिया के पायलट बने
खुशी में भंडारे का आयोजन
गांव की मिट्टी से अगाध प्रेम
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई ।प्रखण्ड क्षेत्र के विजयीपुर गांव में रविवार को शशांक उर्फ किशु को पायलट बनने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी का इजहार कर भंडारे का आयोजन किया ।
ज्ञात हो कि शशांक विजयीपुर निवासी है तथा इनके पिता शशि सिन्हा फ़िल्म अभिनेता गोविंदा एवं जैकी श्रॉफ के सचिव है तथा इनके बड़े पिता विनय सिन्हा फ़िल्म निर्माता थे । इनकी माता निशी सिन्हा अच्छी कहानीकार है ।
पायलट शशांक ने बताया कि माता पिता के आशीर्वाद से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है ।उन्होंने बताया कि मुझे गांव से बहुत प्रेम है तथा यहाँ अद्भुत अपनत्व का एहसास होता है ।उन्होंने बताया कि जब भी गांव के लोग मुझसे मुम्बई मिलते है तो उनलोगोँ के साथ रहने पर मुझे काफी आनन्द मिलता है ।
उन्होंने बताया कि ये सारे गुण अपने पिता जी से सीखा हूँ तथा मेरे परिवार के लोग गांव की भाषा भोजपुरी का बहुत महत्व देते है हम लोग आपस में अधिकांशतः भोजपुरी में ही बात करते है । भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकडों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर शशांक को बधाई दिया ।
इस मौके पर प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ,विजय श्रीवास्तव ,घनश्याम सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा ,अरविंद श्रीवास्तव , टुनटुन श्रीवास्तव ,अजय श्रीवास्तव, कृपाशंकर श्रीवास्तव, बीडीसी दशरथ खरवार , रविन्द्र सिंह ,शालू कुमार ,गोलू कुमार आदि ने शुभकामना दिया ।
यह भी पढ़े
केवटलिया विद्यालय के बच्चों ने कुशीनगर का परिभ्रमण कर भगवान बुद्ध के एतिहासिक महत्व को जाना
युवा क्रांति रोटी बैंक की स्थापना दिवस पर दर्जनों रक्तवीरों ने किया रक्तदान
रघुनाथपुर : सीएसपी लूटकांड में शामिल लुटेरों का फोटो और वीडियो हुआ वायरल.शिनाख्त में जुटी पुलिस
बाइक लिफ्टर गिरोह का खुलासा, चोरी की पांच बाइक के साथ चार गिरफ्तार
पत्नी के अवैध संबंध ने चलवायी युवक पर गोली, सउदी अरब में रची गयी थी हत्या की साजिश
बिहार में दस दिन पहले लव मैरिज, 11वें दिन मारी गोली
छपरा में नाबालिग बच्ची से नाबालिग रिश्तेदार ने किया रेप, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा